इस वेलेंटाइन टॉप 10 गिफ्ट मां के लिए | Valentine’s Day Gifts for Mom in Hindi

By Ruchi Gupta|4 - 5 mins read| April 10, 2024

जिस दिन हम पैदा हुए उसी दिन से हम अपनी मां के वेलेंटाइन बन गए। उनका सारा प्यार और वक्त सिर्फ हमारे लिए ही रह गया। उनकी दुनिया हम से है और हमारे तक ही सीमित भी है। इस वेलेंटाइन डे को आप भी बनाए अपनी मां के लिए खास। वैसे तो मां का प्यार किसी तोहफे से खरीदा नहीं जा सकता। लेकिन जादू की झप्पी के साथ एक प्यारा सा उपहार के साथ आप उन्हें अपना प्यार दिखा जरूर सकते हैं। आइए देखते हैं कि अपनी स्पेशल मॉम को क्या स्पेशल गिफ्ट दिया जा सकता है।

वेलेंटाइन पर कौन से हैं खास गिफ्ट 

फूल, केक या उनकी पसंद की कोई साड़ी। यह तोहफे तो आमतौर पर उन्हें बहुत बार मिले होंगे। अगर आप वाकई में उन्हें कुछ खास गिफट करना चाहते हैं तो यहां हैं हम आपको बता रहे हैं यही कुछ खास ऑप्शंस:

1. राशि नग वाले गहने

महिलाओं को गहने बहुत पसंद हैं। अगर आप भी अपनी मां को कुछ खास देना चाहते हैं तो उनकी राशि से जुड़े हुए राशि नग का एक सुंदर सा पेंडेंट या फिर ब्रेसलेट ले सकते हैं। इसके अलावा बाजारों और ऑनलाइन दोनों जगह पर्सनलाइज्ड मैसेज वाले गहने भी उपलब्ध हैं। ये भी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

2. मां-बेटे या मां-बेटी की टी-शर्ट

आजकल ऑनलाइन कई ऐसे कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं, जिसमें ट्विनिंग (एक जैसे दिखना) का खास ख्याल रखा जाता है। इसमें आप ‘बेस्ट मॉम-बेस्ट सन’ या ‘माई मॉम इस माई इंसपिरेशन’ जैसी टैग लाइन और मोटिफ वाली टी-शर्ट भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें अपने साथ किसी अच्छी फोटो वाली टी-शर्ट को भी कस्टमाइज करवा कर गिफ्ट कर सकते हैं।

3. होम डेकोर

बाजार में स्टाइलिश फोटो फ्रेम्ज से लेकर होम डेकोर की कई अन्य चीजें जैसे कि कुशन कवर, पिलो कवर, यहां तक कि बेडशीट्स भी उपलब्ध हैं, जिन पर मां के लिए कुछ खास मैसेज छपा होता है। इसके अलावा आप इन्हें भी अपने पर्सनलाइज मैसेज और फोटो के साथ प्रिंट करवा सकते हैं।

4. ऑर्गेनाइजर और पेन सेट

अगर आपकी मॉम वर्किंग हैं तो आप उन्हें एक ऑर्गेनाइजर और पेन सेट तोहफे के रूप में दे सकते हैं, जिसे वो अपने साथ अपने ऑफिस में भी ले जा सकें। इन पर स्पेशल मैसेज प्रिंट करवाए जा सकते हैं।

5. पार्लर या मसाज सेंटर की अपॉइंटमेंट

आप अपनी मां के लिए कितना सोचते हैं, यह आप उन्हें बता नहीं पाते। लेकिन इस वेलेंटाइन डे आपके पास मौका है, अपनी मां को अपनी भावनाओं को बताने का। आप उनके लिए किसी अच्छे पार्लर या मसाज सेंटर में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। साथ ही उन्हें कहें कि आज का दिन सिर्फ उनका है, इसीलिए वे मजे से आज का दिन बिताएं, बिना किसी और की चिंता किए हुए।

6. रेस्टोरेंट में डिनर

कोई सामान या अन्य कोई गिफ्ट आपकी मां को कुछ पलों के लिए खुश रख सकता है, लेकिन आपके साथ बिताए हर पल को वे काफी लंबे समय तक संजो कर रख सकती हैं। आप अपने पूरे परिवार के साथ बाहर डिनर का प्रोग्राम बना सकते हैं। अगर आप भी कोई ऐसी योजना बना रहे हैं, तो कोशिश करें की यह आपकी मां के लिए सरप्राइज ही रहे। इससे उनकी खुशी आखिरी वक्त और भी बढ़ जाएगी।

7. जिम या अन्य क्लब की मेंबरशिप

जहां मां सबका ध्यान रखती है, वहीं हम भी अपनी मां की सेहत की फिक्र कर सकते हैं। मां की उम्र और जिम, क्लब का कोई कनेक्शन नहीं है। आप इस वेलेंटाइन उन्हें जिम या अन्य क्लब जैसे ऐरोबिक्स, डांस, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग आदि की मेंबरशिप के रूप सेहत और आत्मविश्वास दोनों गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही सुनिश्चित कि वे इस मेंबरशिप का पूरा फायदा उठाएं, न कि आज-कल करते हुए इसे टाल दें।

8. पौधे हैं सभी के लिए

घर में सुंदर फूलों वाले पौधे किसे पसंद नहीं। अपना प्यार जताने का इससे अच्छा तरीका शायद ही कोई और हो। जहां सभी फूलों के गुलदस्ते लेकर आते हैं, आप अपनी मां को फूलों वाले या घर के अंदर रखे जाने वाले सजावटी पौधे उपहार में दे सकते हैं।

9. उनकी पसंद की कोई किट

सबकी अपनी कोई पसंद, अपना कोई शौक होता है। आपकी मां के भी कुछ ऐसे छुपे हुए शौक हो सकते हैं, जिन्हें वो कब का दरकिनार कर चुकी हैं। आप अपनी मां के उसकी शौक, उसी पसंद को ध्यान मे रखते हुए उन्हें कोई किट या बुक गिफ्ट करें। आप चाहें तो ऑनलाइन भी कोई गार्डनिंग या कोई कुकिंग से संबंधित किट भी ढूंढ़ सकते हैं।

10. शॉपिंग वाउचर

अगर आपको अपनी मां के लिए कोई भी गिफ्ट समझ में नहीं आ रहा हो, तो आप उन्हें एक शॉपिंग वाउचर भी दे सकते हैं। इससे वे अपनी पसंद की कोई भी चीज खरीद सकती हैं। वाउचर गिफ्ट करने का यह मतलब कभी नहीं है कि आपके पास उनके लिए टाइम नहीं है, बल्कि इसका मतलब यह है कि आप उनकी भावनाओं भी की पूरी कद्र करते हैं और आप चाहते हैं कि वे अपनी इच्छानुसार कुछ भी खरीद सकें।

अब जब आपके सामने उपहार की एक पूरी लिस्ट तैयार है तो इस बार वेलेंटाइन डे पर आपको सॉरी कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेरेंटिंग टिप्स और सलाह के लिए TPZ पेरेंटिंग पढ़ते रहें


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top