मौजूदा समय में हम सभी मनोरंजन के लिए काफी हद तक इंटरनेट पर निर्भर हैं और उसमें भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर, क्योंकि उसमें काफी हद तक मनोरंजन की नई सामग्री उपलब्ध होती है। ऐसे में बच्चों के लिए भी कई प्रकार के कार्टून प्रोग्राम या फैमिली प्रोग्राम्स भी उपलब्ध होते हैं। लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग बच्चों के लिए कितनी फायदेमंद है और कितनी नहीं, आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
मेरी दोस्त का बेटा सार्थक सिर्फ 10 साल का है और वह एमेजॉन स्टिक पर तेजी से अपनी पसंद के शोज को बदलता रहता है। कभी कोई कार्टून को लगा लेता है तो कभी यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखने के लिए बैठ जाता है। लेकिन दिक्कत तो तब हुई जब बच्चे ने माइक पर डोरेमॉन बोला और 51 इंच के स्मार्ट टेलीविजन ने पॉर्न साइट के लिंक दे दिए। इससे पहले की बच्चे को कुछ समझ में आता, मेरी दोस्त ने जल्दी से उससे रिमोट लेकर टेलीविजन को बंद कर दिया। तब से मेरी दोस्त काफी परेशान है, कि तब क्या होगा, जब बच्चा अकेले कुछ देख रहा होगा और उसे कुछ भी पता नहीं चलेगा।
एमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, डिज्नी+, वूट, यूट्यूब के साथ-साथ और भी कई ऐसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज हैं, जहां आप लाइव और नए प्रोग्राम दोनों ही देख सकते हैं। अब टेलीविजन पर आने वाले चैनलों पर दर्शक ज्यादा निर्भर नहीं हैं। बल्कि वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की तरह ज्यादा और जल्दी आकर्षित हो रहे हैं, जिसकी एक वजह है कि आप वहां कभी भी कुछ भी देख सकते हैं। जितनी तेजी से यह लोगों के घरों और स्मार्ट टेलीविजन पर अपनी पकड़ बना रहा है, क्या वाकई हम और हमारी अगली पीढ़ी इसके लिए तैयार है?
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के बच्चों के लिए फायदे – Advantages of Streaming Services
- इस पर आप खास बच्चों के लिए बनाए जाने वाले प्रोग्राम्स को बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं। डिज्नी+, हॉटस्टार आदि पर आप बच्चों के लिए बनाए गए कार्यक्रम देख सकते हैं। यहां तक कि आजकल नई-नई फिल्मों और अन्य कार्यक्रमों को भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिये ही लॉन्च किया जाता है, जिससे आप हमेशा अपडेट रहेंगे।
- इस पर 80-90 के दशक के प्रोग्राम्स को भी देख सकते हैं, जो बच्चों के लिए बनाए जाते थे। जिन कार्यक्रमों को देखते हुए हम बड़े हुए थे, उन्हें हमारे बच्चे भी देख सकते हैं। जैसे कि रामायण, विक्रम बेताल, टेलीटबीज, टॉम एंड जेरी आदि। 80-90 के दशक के बच्चों की दिन इन्हीं कार्यक्रमों के साथ पूरे होते थे, जिन्हें अब उनकी अगली पीढ़ी भी आसानी से देख सकती है।
- कई शैक्षिक कार्यक्रम भी आप यहां देख सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए जहां यहां पर कहानियां और कविताएं उपलब्ध हैं, वहीं बड़े बच्चों के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से उनकी उम्र और क्लास को ध्यान में रखते हुए कई एजुकेशनल प्रोग्राम्स को भी बनाया जाता है।
- बच्चों में क्रिएटिविटी को बढ़ाने वाले कार्यक्रम भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध हैं। जैसे कि यहां पर बच्चे कुकिंग से लेकर क्राफ्ट तक सभी चीजों में प्रयोग करना सीख सकते हैं। खासकर बच्चे इसमें किसी भी चीज की वीडियो को देख सकते हैं, जिससे उन्हें किसी भी चीज को कैसे बनाना है, उसके बारे में पूरी जानकारी भी मिलती है।
- ऑनलाइन बच्चों के लिए बनाए जाने वाले प्रोग्राम्स में भावनात्मक स्तर पर भी काम किया जाता है। यहां पर कई ऐसे प्रोग्राम उपलब्ध होते हैं, जिनमें सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि व्यवाहरिक तौर पर भी बच्चों को काफी कुछ सीखने के लिए मिलता है।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के बच्चों के लिए नुकसान:
- यह आम टेलीविजन के कार्यक्रम नहीं हैं, जो किसी निश्चित समय पर ही आएंगे। ये हर समय उपलब्ध होते हैं, जिसकी वजह से बच्चों के लिए कोई दिनचर्या तय नहीं हो पाती।
- छोटे बच्चों पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का काफी गहरा असर होता है। क्योंकि उन्हें एक साथ अपने मनोरंजन के लिए काफी सामग्री उपलब्ध हो जाती है, जबकि उनकी मानसिक स्थिति इतनी सारी चीजों को ग्रहण करने के लिए तैयार नहीं होती।
- ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में सबसे खतरनाक यह है कि यहां कभी भी कुछ भी चल सकता है। जैसे कि आपके बच्चे ने कुछ भी टाइप किया या माइक विकल्प में बोला तो वह कुछ का कुछ दिखा सकता है। इसके लिए बेहद जरूरी है कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग विकल्प का इस्तेमाल करते समय बड़े हमेशा बच्चों के साथ मौजूद रहें।
- अगर पैसों की बात की जाए तो कई मामलों में यह पारंपरिक माध्यमों जैसे कि केबल या डीटीएच से अधिक महंगा पड़ता है। क्योंकि सबसे पहले इसके लिए आपके पास वाई-फाई का अच्छा कनेक्शन होना चाहिए और उसके अलावा आपको ऑनलाइन चैनल्स के लिए सब्सक्रिप्शन भी लेनी होगी।
किस ऑनलाइन सर्विस में क्या है खास – Best Streaming Services For Kids
किसी भी सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन लेने से पहले हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि हमारे लिए कौन सी सर्विस बेहतर विकल्प रहेगी।
नेटफ्लिक्स (Netflix): सबसे बढि़या पेरेंटल कंट्रोल की सुविधा। अगर आप एक ही सब्सक्रिप्शन में बड़े और बच्चे दोनों के लिए मनोरंजन देखना चाहते हैं तो आप नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको सबसे बेहतर पेरेंटल कंट्रोल की सुविधा मिल रही है, ताकि आपका बच्चा बिना आपकी अनुमति के कोई दूसरा प्रोग्राम न देख पाए।
पीबीएस किड्स (PBS Kids) : सिर्फ बच्चों के कार्यक्रम हैं, लेकिन इसमें सभी कार्यक्रम एक साथ पूरे नहीं देखे जा सकते।
स्लिंग टीवी (Sling TV) : बच्चों के ज्यादा चैनल्स उपलब्ध हैं। अगर आप सिर्फ बच्चे के लिए सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं तो एक बार इसके बारे में भी आप सोच सकते हैं।
हुलू (Hullu) : पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर है, जहां पूरा परिवार एक-साथ बैठ कर प्रोग्राम या फिल्मों को आनंद उठा सके।
डिज्नी+ (Hostar Disney +): ज्यादातर कार्यक्रमों को बच्चे देख सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां बच्चों की डिज्नी से जुड़ी सभी एनिमेटेड फिल्मों का भी आनंद ले सकते हैं।
एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) : सब्सक्रिप्शन की राशि के हिसाब से सबसे किफायती है। इसी के साथ आपको बड़ों और बच्चों के लिए बहुत से कार्यक्रम, वेब सीरीज, नई-पुरानी फिल्में आदि भी देखने को मिलेगा। अगर हम बात करें सिर्फ सामग्री की तो शायद एमेजॉन से अधिक ऑनलाइन सामग्री आपको कहीं और मिल पाए।
आप कोई भी सब्सक्रिप्शन लें, लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका बच्चा जरूरत से अधिक ऑनलाइन प्रोग्राम्स को न देखे, क्योंकि स्क्रीन टाइम को कम बनाए रखना भी बेहद जरूरी है।