कितना सुरक्षित है बच्चों के लिए टिक टॉक (TikTok)? Is TikTok Safe For Kids in Hindi

By Abbas|4 - 5 mins read| March 24, 2023|Read in English

स्कूली बच्चों के बीच जिस तेजी से सोशल नेटवर्किंग साइट टिक टॉक (TikTok) ने अपनी पैठ बनाई है, उस लिहाज से माता-पिता या फिर अभिभावकों के मन में भी यह बात तेजी से घर कर रही है कि टिक टॉक के लिए बच्चों की क्या उम्र सही है और साथ ही साथ क्या यह टिक टॉक बच्चों के लिए सुरक्षित भी है या नहीं।

क्या है टिक टॉक? TikTok Kya Hai in Hindi

टिक टॉक इस्तेमाल करने की सही उम्र के बारे में पता लगाने से पहले जरूरी है कि हम यह जान लें कि आखिर यह काम कैसे करता है। टिक टॉक एक सोशल नेटवर्किंग मोबाइल ऐप्लीकेशन है जो यूजर जेनरेटेड यानी आपके द्वारा बनाई गई छोटी वीडियोज को शेयर करती है। यह वीडियोज 15 से 60 सेकेंड की होती हैं। इस ऐप के जरिये यूजर्स लिप-सिंक, गाना गाते हुए, नाचते हुए या फिर डायलाॅग बोलते हुए अपनी वीडियोज बनाते हैं और उन्हें ऐप पर अपलोड भी करते हैं। टीक टॉक अपने यूजर्स को मौज-मस्ती वाले वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के विकल्प भी मुहैया कराती है, जिससे वे खुद कंटेंट को तैयार कर सकते हैं। जैसा कि इन वीडियोज को हैशटैग के साथ जोड़ा जा सकता है, इसीलिए अक्सर ये किसी न किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा या मीम के साथ भी जुड़ जाते हैं।

क्या है टिक टॉक के लिए सही उम्र?

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो कोई भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है। चूंकि यहां कंटेंट का अथाह सागर है, इस वजह से यह ऐप कम उम्र के बच्चों पर बुरा प्रभाव भी डाल सकती है। पब्लिक स्ट्रीमिंग, हैशटैग और गाने के स्पष्ट बोलों के जरिये यहां बेहद मैच्योर या एडल्ट कंटेंट तक भी यूजर्स की पहुंच बन जाती है। इसीलिए गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग के दौरान उसे 13 से अधिक आयु वालों के लिए सही बताया गया है। हालांकि अगर कोई बच्चा आईओएस (ios) डिवाइस का इस्तेमाल करता है तो ऐप्पल ऐप स्टोर में इसे 12 से अधिक आयु के लिए रेट किया गया है।

ऐसे में माता-पिता के लिए जरूरी है कि वे इन रेटिंग्स को देखते हुए इस बात का ख्याल रखें कि यह ऐप 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नहीं है। आप चाहें तो पैरेंट्ल कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करते हुए इसे अपने छोटे बच्चों के लिए और भी सुरक्षित बना सकते हैं। टिक टॉक 13 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए एक सुरक्षित ऐप कही जा सकती है, जो इसके कंटेंट को समझ सकते हैं।

क्या टिक टॉक आपके बच्चे के लिए उपयुक्त नहीं है?

माता-पिता होने के नाते अगर आपका बच्चा टिक टॉक पर अकाउंट बनाना चाहता है तो आप उसे न बोलकर निराश न करें। पर आपके दिमाग में हमेशा यह सवाल घूमता रहेगा कि क्या टिक टॉक मेरे बच्चे के लिए उपयुक्त है भी या नहीं? टीन एज या किशोरावस्था में आने के साथ ही बच्चे इतने समझदार हो जाते हैं कि वे कुछ बातों को समझ सकें और एक स्वस्थ चर्चा में हिस्सा ले सकें। हालांकि, अगर अब भी आपको ऐसा लगता है कि टिक टॉक आपके बच्चों के लिए सही नहीं है, तो बेहतर यही होगा कि आप अपने बच्चों से ऑनलाइन सेफ्टी या ऑनलाइन सुरक्षा और उपयुक्त कंटेंट आदि के बारे में बातचीत करें। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि साइबरबुलिंग या ऑनलाइन बच्चों को डराने-धमकाने और उन्हें अपना शिकार बनाने कि लिए लोग छोटे बच्चों को खोजते हैं। ऐसे में टिक टॉक भी बाकी की सोशल ऐप्स से कहीं भिन्न नहीं है।

छोटे बच्चों के मद्देनजर कोई भी सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल जोखिम भरा और नुकसानदेह हो सकता है, लेकिन बड़ों की निगरानी में ऐप का सुरक्षित इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि आप टिक टॉक अकाउंट के लिए साइन-अप करते हैं, उसकी निजता या प्राइवेसी डिफॉल्ट ही पब्लिक होती है, जिसका मतलब है कि आपके वीडियोज को कोई भी देख सकता है और सीधे आपको टेक्स्ट भी कर सकता है, यहां तक कि आपकी लोकेशन की जानकारी का भी इस्तेमाल कर सकता है। इसीलिए माता-पिता के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि वे बच्चों के अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स को बदल दें। इसका मतलब होगा कि जिन्हें आप जानते हैं सिर्फ वही आपकी वीडियो को देख पाएंगे और आपको मैसेज भेज पाएंगे। चाहे तो आप अपने बच्चों के लिए प्राइवेट अकाउंट चुन सकते हैं या फिर सेटिंग्स में जा कर ‘एवरीवन’ की जगह ‘फ्रेंड्स’ को भी चुन सकते हैं।

एक बार प्राइवेसी के सभी मापदंडों को सुनिश्चित करने के बाद आप टिक टॉक अकाउंट के इस्तेमाल को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा या आपके बच्चे के लिए कुछ गलत है। साथ ही टिक टॉक ऐप की कम्युनिटी गाइडलाइंस या दिशा-निर्देश माता-पिता को काफी हद तक निश्चिंत भी कर देते हैं। आपको सिर्फ इन गाइडलाइंस को मानना है। इसके बाद आप और आपके बच्चे इस ऐप का मजा आराम से ले सकते हैं।


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top