छोटे बच्चे अक्सर घर पर ही किसी न किसी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार बनते हैं। कभी पलंग से गिर कर तो कभी दरवाजों में उनका हाथ आ जाता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि छोटे बच्चों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाए। ऐसे में छोटे-छोटे सेफ्टी गैजेट्स इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन उत्पादों के बारे में स्कूलमाईकिड्स के साथ।
बच्चों को अक्सर घर में चोटें लगती रहती हैं, जिनके लिए माता-पिता हमेशा ही काफी सर्तक रहते हैं। आप अपने बच्चे को इन दुर्घटनाओं से बचाने के लिए काफी कुछ करते होंगे। यहां हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने बच्चे की सुरक्षा को और भी अधिक सुनिश्चित कर सकते हैं।
छोटे बच्चों के लिए जरूरी हैं ये सेफ्टी गैजेट्स
कैबिनेट लॉक (Cabinet lock)
बच्चों को अक्सर रसोई के कैबिनेट या घर की दूसरी अलमारियों की वजह से काफी चोट लग जाती है। अक्सर इन कैबिनेट्स में उनका हाथ आ जाता है या कई बार बच्चे अलमारियों के अंदर घुसने का भी प्रयास करते हैं। ऐसे में कैबिनेट लॉक बहुत ही कारगर हैं। यू कैबिनेट लॉक को आप अलमारियों के हैंडल्स में फंसा कर लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा बाजार में छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए अन्य सेफ्टी लॉक्स भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप बिना हैंडल वाले कैबिनेट्स को भी बंद रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
डोर स्टॉपर (Door Stopper)
बच्चे जैसे-जैसे अपने घुटनों के बल चलने लगते हैं, माता-पिता में उनके गिरने या उनके हाथ का दरवाजे में आने का डर भी बढ़ने लगता है। ऐसे में दरवाजों के आम डोर स्टॉपर कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं होते। खास छोटे बच्चों के लिए मजबूत फोम के टुकड़ों से बने डोर स्टॉपर आते हैं, जो कि दरवाजे को अपने-आप बंद होने नहीं देते। इन्हें दरवाजों पर ऊपर, नीचे कहीं भी लगाया जा सकता है। ये इतने मोटे होते हैं कि दरवाजे और उसके फ्रेम के बीच में लगभग एक इंच का अंतर रह जाता है और बच्चों का हाथ दरवाजे में नहीं आता।
प्लग प्रोटेक्टर (Plug protector)
छोटे बच्चे स्विच बोर्ड से खेलना बहुत पसंद करते हैं। दरअसल 1 साल की उम्र में उनमें मोटर स्किल्स का विकास हो रहा होता है, जिसकी वजह से वे अपने हाथ को हिलाना-ढुलाना सीखते हैं। ऐसे में वे अपनी नन्हीं-नन्हीं उंगलियों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को टटोलने के लिए भी करते हैं। ऐसे में आप बाजार में आसानी से उपलब्ध प्लास्टिक के प्लग प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर उन्हें बिजली के करंट से बचाने के लिए कर सकती है। इससे प्लग के सभी खुले हुए छेद बंद हो जाते हैं और बच्चे को करंट नहीं लग पाता।
टेबल ऐज गार्ड (Table edge guard)
बढ़ते बच्चों को अक्सर घर के ही सामान से काफी चोटें लगती हैं। कभी फर्नीचर का कोई कोना लग गया या तो किसी शेल्फ के किनारों से बच्चों को चोट लग गई। बच्चे बेहद नाजुक होते हैं, ऐसे में उन्हें लकड़ी के तीखे कोने से काफी बचा कर रखना चाहिए। इसके लिए आप कुशन युक्त टेबल ऐज गार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें डबलसाइड टेप होती है, जिसकी वजह से वह आसानी से आपके फर्नीचर के किनारों पर चिपक जाता है। यह इतना मुलायम होता है कि अगर किसी कारण से बच्चा किनारों से टकरा भी जाए तो भी उसे चोट नहीं लग सकती।
सॉफ्टनर बंपर (Softener bumper)
बच्चों के क्लिनिक्स या प्ले स्कूल में आपने भी शायद सॉफ्टनर बंपर देखें होंगे। ये भी कुशन की तरह ही काफी मुलायम होते हैं। जो आपके बच्चे को दीवरों और अन्य भारी सामान के किनारों से चोट लगने से बचाते हैं। दरअसल बच्चे अक्सर खेलते-खेलते लोट-पोट होते रहते हैं, ऐसे में दीवार यार अन्य भारी फर्नीचर से उनके सिर के टकराने का खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो आप भी अपने बच्चे के कमरे को सॉफ्टनर बंपर के साथ सुरक्षित बना सकते हैं।
एल शेप कॉर्नर एज गार्ड (L shape corner edge guard)
टेबल, शेल्फ या आपकी अलमारी के किसी कॉर्नर से बच्चे को कोई नुकसान न हो उसके लिए एल शेप के कॉर्नर एज गार्ड जो कि कुशन युक्त होते हैं, आप इन्हें भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंटी स्क्डि मैट (Anti skid mat)
रसोई के बाद अगर घर में कहीं सबसे ज्यादा चोट लगने की आशंका होती है तो वह है बाथरूम। अक्सर गीला होने की वजह से बाथरूम में भी कई हादसे होते हैं। इसके लिए आप एंटी स्क्डि मैट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर खड़े रहने से आप या बच्चा कोई भी स्लिप नहीं करता।
डोर लैच (Door latch)
यह भी एक ऐसा उत्पाद है, जो छोटे बच्चों के माता-पिता के लिए काफी कारगर है। बाथरूम हो, रसोई हो या घर का कोई और हिस्सा, जिसे आप बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहते हैं, वहां आप इस डोल लैच को इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके साथ आपका बच्चा आसानी से किसी भी अलमारी, कैबिनेट या अन्य दरवाजे को नहीं खोल पाएगा।
बेडरेल (Bedrail)
बच्चा अक्सर सोते-सोते बेड से गिर जाता है या उठ कर नीचे उतरने की कोशिश करता है, जिसमें उसे चोट लग सकती है। ऐसे में आप भी अपने बेड या पलंग के लिए बेडरेल ले सकते हैं, जिसकी ऊंचाई लगभग दो से तीन साल तक के बच्चे के हिसाब से पर्याप्त रहती है। ऐसे में बिस्तर से बच्चे के गिरने का जोखिम भी कम हो जाता है।
माता-पिता तो हमेशा ही अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ खास उत्पाद हमारे लिए आसानी से उपलब्ध हैं, जो हमारी इसी चिंता को काफी हद तक कम कर देते हैं।