छोटे बच्चों के लिए एक शानदार प्लेडेट कैसे प्लान करें

By Kavya|6 - 7 mins read| October 09, 2020

अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो आप भी यह आसानी से समझ सकते हैं कि अकेले माता-पिता के लिए बच्चों को हर समय मनोरंजन मुहैया कराना आसान काम नहीं है। साथ में अगर आप यह भी मानते हैं कि इतने छोटे बच्चों के लिए मोबाइल फोन और टेलीविजन भी मनोरंजन के अच्छे विकल्प नहीं हैं तो आप भी अपने बच्चे के साथ खेलने के लिए दूसरे बच्चों को अपने घर पर बुला सकते हैं। इसे प्लेडेट कहा जाता है। छोटे बच्चों की प्लेडेट में किन बातों का रखें ख्याल आइए जानते हैं।

छोटे बच्चों को अपने घर बुलाना शायद आसान है, लेकिन बच्चों को उनके माता-पिता की अनुपस्थिति में संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी है, जिससे आप एक सफल प्लडेट आयोजित कर सकते हैं।

प्लेडेट को सफल बनाने के लिए जरूरी टिप्स

1. प्लेडेट के लिए सही समय पर अन्य अभिभावकों को आमत्रंण दें

अगर आप अपने घर में बच्चे और उसके दोस्तों के लिए प्लेडेट आयोजित कर रहे हैं तो सबसे पहला काम है उसके लिए अन्य बच्चों के माता-पिता को आमत्रंण देना। प्लेडेट कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, इसीलिए आप फोन के माध्यम से भी माता-पिता को संदेश दे सकते हैं। जिसमें बच्चों के लिए समय का जिक्र जरूर करें।

2. दूसरे बच्चों की पसंद-नापसंद को जानना

जब बच्चे के दोस्त आपके घर पर आ रहे हों तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वे किन चीजों को पसंद या नापसंद करते हैं। इसके लिए आप उनके माता-पिता से बात कर सकते हैं। इस तरह से आप सभी बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लेडेट की तैयारी कर सकती हैं।

3. प्लेडेट के दौरान आप घर पर ही मौजूद रहें

प्लेडेट अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह सोच कर कि मेरा बच्चा तो दूसरों के साथ कुछ घंटों के लिए व्यस्त है तो मैं अपने कुछ काम ही खत्म कर लूं, आप घर से न निकलें। हो सकता है कि इतने बच्चों के बीच किसी भी प्रकार की कोई अनचाही स्थिति बन जाए।

4. बच्चों के बीच में न कूदें

अगर आपके बच्चे 4 साल से अधिक आयु के हैं तो बेहतर रहेगा कि आप अपने बच्चे को उसके दोस्तों के साथ अकेले मस्ती करने के लिए छोड़ दें। हां, आप बीच-बीच में बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए आ सकते हैं।

5. स्नैक्स की तैयारी करें

बच्चों को खेलने के साथ भूख भी बहुत ज्यादा लगती है। इसीलिए आप जब भी प्लेडेट का आयोजन करें तो बच्चों के लिए उनकी पसंद के कुछ दो से तीन स्नैक्स भी जरूर तैयार करें। इसके लिए आप अन्य अभिभावकों से जरूर बात करें कि उनके किसी बच्चे को किसी भोजन से एलर्जी तो नहीं है, ताकि आप बच्चों को सही चीज ही परोसें।

6. बच्चों के लिए खेलों में भी विकल्प रखें

अगर आप बच्चों को प्ले डेट के लिए बुला रहे हैं तो उनके लिए अलग-अलग प्रकार के खेलों की तैयारी करना भी बेहद जरूरी है। प्ले डेट के दौरान आप ऐसे खेलों की तैयारी कर सकते हैं जो आपका बच्चा अकेले या आपके साथ सही से नहीं खेल पाता जैसे कि  ट्रेजर हंट, ऑब्स्टेकल रेस, छुपन-छुपाई, क्रिकेट आदि।

7. बच्चे को पहले ही अपने खिलौने साझा करने के बारे में बताएं

प्ले डेट के दौरान जब आपके घर पर दूसरे बच्चे आएंगे तो निश्चित ही वे आपके बच्चे के खिलौनों को देखना और उनसे खेलना चाहेंगे। ऐसे में आप अपने बच्चे को पहले से ही बता दें कि अगर वह दूसरे बच्चों को घर पर बुलाना और उनके साथ खेलना चाहता है तो उसे अपने खिलौने दूसरे बच्चों के साथ शेयर करने होंगे।

8. बच्चे को सही व्यवहार करने को कहें

कई बार बच्चे अन्य बच्चों या बाहर वालों के सामने कुछ ज्यादा ही गलत व्यवहार करते हैं। कहीं न कहीं वे अपना रौब दिखाना चाहते हैं। इसके लिए आप अपने बच्चे को प्ले डेट से पहले ही समझा दें कि वह दूसरे बच्चों और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ सही व्यवहार रखे। साथ ही ‘प्लीज’, ‘सॉरी’ जैसे शब्दों का भी जरूरत पड़ने पर प्रयोग करे।

9. जरूरत पड़ने पर बीच-बचाव करें

अगर आपको बच्चों के खेलने के कमरे से उनके लड़ने या रोने की आवाज आए तो आपको तुरंत जा कर वहां की स्थिति का जायजा लेना चाहिए। कई बार छोटी-छोटी बातों पर बच्चे आपस में लड़ने लगते हैं। ऐसे में आपके लिए स्थिति को संभालना थोड़ा मुश्किल जरूर होगा, लेकिन इससे बच्चे की प्लेडेट खराब होने से बच जाएगी।

10. प्लेडेट को 2 घंटे से अधिक न रखें

छोटे बच्चे बहुत ही जल्दी माता-पिता के बिना उदास भी हो जाते हैं। ऐसे में आप बच्चों के लिए प्लेडेट को 2 घंटे से लंबा न रखें। साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी यह समय जरूर बताएं।

11. प्लेडेट को सेशंस में बांटें

अगर आप चाहते हैं कि बच्चों में जिज्ञासा और उत्सुकता बनी रहे तो इसके लिए आप बच्चों की गतिविधियों को अलग-अलग सेशंस या सत्रों में बांटें। जैसे कि प्लेडेट की शुरुआत आप आधे घंटे के पहले सत्र से कर सकते हैं, जिसमें बच्चों को शारीरिक गतिविधियों वाला कोई खेल खिलाएं जैसे कि ऑब्स्टेकल रेस, क्रिकेट आदि। इसके बाद आप अगले आधे घंटे के सत्र में बच्चों को डांस या अन्य गतिविधियों के लिए कह सकते हैं। उसके बाद अगला आधा घंटा आप बच्चे के लिए बाथरूम और स्नैक्स ब्रेक के लिए तय करें। इसके बाद आप अगले आधे घंटे में बच्चों को आराम से बैठकर खेलने या फिर अन्य गतिविधियों जैसे कि ड्रॉइंग, पेंटिंग आदि के लिए कहें।

12. बच्चों को स्क्रीन की तरफ न जाने दें

कई बार बच्चे बोर होने लगते हैं या फिर कोई दूसरा बच्चा टेलीविजन या मोबाइल फोन पर आने वाले किसी कार्यक्रम की बात करता है तो बच्चे जल्दी से उसकी तरफ बढ़ने लगते हैं। लेकिन प्लेडेट के दौरान आप अपने बच्चे को स्क्रीन से दूर रहने की हिदायत दें ताकि वह दूसरे बच्चों के साथ खेल सके।

13. प्लेडेट को सही समय पर शुरू करें

अगर आपने अपने घर में प्लेडेट का आयोजन किया है तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि इसे सही समय पर शुरू भी किया जाए। खासकर तब जब बच्चे आपके घर आना शुरू हो जाएं। सही समय पर शुरू करने के बाद आप इसे सही समय पर खत्म भी कर सकेंगे।

14. कुछ समय के लिए माता-पिता को भी रूकने को कहें

जब माता-पिता अपने बच्चों को आपके घर छोड़ने के लिए आएं तो उन्हें कुछ समय के लिए बच्चों के सामने रूकने को कहें। ज्यादातर छोटे बच्चे एकदम से खुद को अंजान जगह पर अकेले पाकर रोने लगते हैं। खासकर ऐसे बच्चे जो पहली बार आपके घर पर आ रहे हों। अगर जरूरत लगे तो आप ऐसे बच्चे के अभिभावक को वहीं रूकने के लिए भी कह सकते हैं। 

15. खेल के बाद जिम्मेदारी भी

प्लेडेट के खत्म होने से ठीक 10 मिनट पहले आप चाहें तो सभी बच्चों को घर या कमरे को सही करने की जिम्मेदारी भी दे सकते हैं। छोटे बच्चे हैं तो आप उन्हें सभी गेम्स को सही जगह रखने के लिए कहें। इससे बच्चे जिम्मेदार भी बनते हैं और प्लेडेट के बाद अकेले आप पर भी कोई बोझ नहीं आता।

बच्चों के लिए प्लेडेट का आयोजन करना एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि इसमें आपके बच्चे के अलावा दूसरे बच्चे भी शामिल हैं तो इसीलिए सभी की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी बनती है। आप अपने बच्चे को उचित व्यवहार करने के साथ-साथ उसकी चीजों को शेयर करने के बारे में भी बताएं और साथ ही बच्चों के लिए स्नैक्स और बढ़िया खेलों का भी इंतजमा करें।

हो सकता है कि प्लेडेट को बढ़िया बनाने के लिए आपने काफी मेहनत की हो, लेकिन कई बार किसी कारण से यह भी हो सकता है कि आपकी प्लेडेट को बीच में ही खत्म करना पड़े या बच्चे प्लेडेट के खत्म होने पर एक-दूसरे से नाराज हों। जहां तक आपके लिए मुनासिब हो, आप वहां तक इस प्रकार की स्थिति से बचें, लेकिन जहां आपका बस न चले तो आप इस बात को लेकर परेशान या मायूस न हों। यह सिर्फ एक प्लेडेट है, जिसे आपने अपने बच्चे के मनोरंजन के लिए आयोजित किया था। इसकी सफलता-असफलता को बहुत गंभीरता से लेने


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top