घर पर कैसे बनाएं बेबी वाइप्स (Homemade Baby Wipes)

By Kavya|3 - 4 mins read| August 19, 2020

कोरोना ने हम सभी को जुगाड़ से अपना काम चलाना सिखा दिया है। कुछ ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ जब मेरे छोटे बेटे के लिए मुझे बेबी वाइप्स की जरूरत थी और वे कहीं किसी जनरल स्टोर पर नहीं मिल रहे थे। तो ऐसे में अपने अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए मैंने घर पर ही बेबी वाइप्स बनाने की कोशिश की। मेरी मेहनत का परिणाम बहुत शानदार था। तो आइए आप भी जानें कि कैसे घर पर ही मौजूद सामग्री के साथ अपने बेबी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और प्राकृतिक वाइप्स बनाए जा सकते हैं।

नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों की त्वचा बहुत ही मुलायम होती है, जिस पर अधिक मात्रा में रसायनों के इस्तेमाल की वजह से एलर्जी या साफ-सफाई में कमी के कारण संक्रमण होने का भी खतरा होता है। ऐसे में बच्चों की निजी साफ-सफाई के लिए बेबी वाइप्स इन दिनों माता-पिता की पहली पसंद है। ये बच्चों की त्वचा पर काफी मुलायम रहते हैं और साफ-सफाई के लिहाज से उपयुक्त माने जाते हैं।  

अगर आप भी अपने नन्हें-मुन्ने बच्चे की स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं या फिर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे के लिए इस्तेमाल में आने वाली हर चीज के बारे में आपको पूरी जानकारी हो तो उसके लिए आप घर पर ही अपनी देख-रेख में बच्चों के लिए बेबी वाइप्स को तैयार कर सकते हैं। (How to Make Homemade Baby Wipes in Hindi)

बेबी वाइप्स बनाने के लिए क्या-क्या समान चाहिए

1. पेपर टॉवल (Paper towel)

बेबी वाइप्स बनाने के लिए सबसे पहली सामग्री जो हमें चाहिए वह है पेपर टॉवल। आप बाजार में उपलब्ध किसी भी ब्रांड का पेपर टॉवल खरीद सकते हैं।

2. आयाताकार डिब्बा

बेबी वाइप्स को बनाने कर उन्हें सुरक्षित और साफ-सुथरा रखने के लिए आपको एक आयाताकार डिब्बे की जरूरत होगी। इसके लिए आप प्लास्टिक का कोई भी ऐसा डिब्बा चुन सकते हैं, जिसमें ऊपर ढक्कन जरूर हो। साथ ही यह प्लास्टिक का डिब्बा बीपीए फ्री भी होना चाहिए।

3. कैंची

पेपर टॉवल के रोल को काट कर आधा करने के लिए आपको कैंची की जरूरत होगी। आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा आधे पेपर टॉवल्स को ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसीलिए बच्चे हुए रोल या टॉवल्स को आप बाद के लिए संभाल सकते हैं।

4. बेबी वॉश शैम्पू (Baby wash shampoo)

पेपर टॉवल के बाद यह दूसरा सबसे अहम सामान है जो बेबी वाइप्स बनाने के लिए आपको चाहिए होगा। बच्चों का बेबी वॉश शैम्पू पैराबेन फ्री होता है, जिसका असर बच्चे की त्वचा पर अनुकूल होता है।

5. एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल (Extra virgin olive oil)

इन वाइप्स के लिए सबसे आखिरी चीज है एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल। ये DIY बेबी वाइप्स को नरम और मुलायम बनाने के लिए ऑलिव ऑयल बेहद जरूरी है।

कैसे बनाएं बेबी वाइप्स

  1. सबसे पहले बेबी वाइप्स बनाने के लिए आप पेपर टॉवल का एक रोल लें और कैंची की सहायता से इस रोल को बीच में से आधा काटें।
  2. अब आप दो कप पानी को अच्छे से गर्म करें। उसमें एक से दो ढक्कन शैम्पू के मिलाएं। शैम्पू की अधिक मात्रा मिलाने से कुछ भी नहीं होना चाहिए। इसके लिए आप किसी भी ब्रांड का बेबी वॉश काम करेगा। लेकिन आप चाहें तो अधिक खुशबू वाले बेबी वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. बेबी वाइप्स बनाने को मुलायम बनाए रखने के लिए आप उसमें एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें डाले। अगर आपके पास ऑलिव न हो तो आप नारियल के तेल की भी कुछ बूंदें काम कर सकती हैं। आप तेल में थोड़ा सा पानी और मिलाएं और फिर इसे गर्म पानी और शैम्पू के मिश्रण में मिलाएं। अब इस पानी को ठंडा करें।
  4. प्लास्टिक के डिब्बे में पेपर रोल को निकाल लें। अब उसके ऊपर धीरे-धीरे पानी के ठंडे किए हुए मिश्रण को डालें। पानी की वजह से अंदर का गत्ते वाला भाग मुलायम हो जाएगा, जिसे आप आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। अभी भी आप बेबी वाइप्स को इस्तेमाल करने से पहले उन्हें अच्छे से कमरे के तापमान पर आने दीजिए। इसी के साथ आपके घर पर बनाए गए बेबी वाइप्स इस्तेमाल के लिए तैयार हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार इन बेबी वाइप्स को कभी भी तैयार कर सकते हैं।

TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top