मार्च के आखिरी सप्ताह से लगभग हम सभी और खासकर हमारे बच्चे घर में ही रुक रहे हैं। जहां एक तरफ स्कूल बंद हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका कहीं बाहर आना-जाना भी बंद है। ऐसे में अगर आपके बच्चे का जन्मदिन आ जाए तो आप कैसे इस दिन को उसके लिए खास बना सकते हैं, आइए जानते हैं स्कूलमाईकिड्स के साथ।
दो दिन पहले मेरे घर में मेरे भतीजे का जन्मदिन था। हर साल की तरह इस साल हम कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। न ही हम बाहर के लोगों को घर में बुला पा रहे थे, न ही हम कहीं बाहर उसके जन्मदिन की पार्टी के लिए जा पा रहे थे। ऐसे में वह सुबह से ही बहुत उदास था। उम्र में तो वैसे वो 4 साल का है, लेकिन उसकी नाराजगी उसकी उम्र से कई ज्यादा बड़ी थी। उसका मन था कि किसी भी तरह उसका यह जन्मदिन भी बेहद यादगार बन जाए। आइए जानते हैं लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन कैसे मनाएं के लिए टिप्स (How To Celebrate Your Kid’s Birthday While Social Distancing in Hindi )
सोशल डिस्टेंसिंग के समय कैसे बनाएं जन्मदिन को खास – टिप्स – लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन
सभी रिश्तेदारों को ऑनलाइन पार्टी के लिए करें आमंत्रित:
निश्चित तौर पर आपके घर में पहले जैसी गहमा-गहमी नहीं हो सकती, लेकिन सभी वर्चुअली जरूर आपके बच्चे के जन्मदिन की पार्टी में तो पहुंच ही सकते हैं। आप बच्चे के दोस्तों और अपने रिश्तेदारों से कहें कि वे आपके दिए गए समय पर जरूर ऑनलाइन पार्टी के लिए तैयार रहें। इससे आपका बच्चा सभी को एक-साथ देख भी पाएगा और उनके साथ अपने खास दिन को एन्जॉय भी कर पाएगा।
घर को करें डेकोरेट
भले आप बाहर नहीं जा सकते और घर पर बाहर के लोग नहीं आ सकते। बावजूद इसके आप अपने घर को अच्छे से सजाएं। हो सकता है, ऐसे में आपके पास भी गुब्बारे और सजावट का अन्य सामान न हो। लेकिन यही सही समय है अपनी कला को आज सबके सामने लाने का। घर पर ही मौजूद रंगीन कागजों और रंगों का इस्तेमाल कर बच्चे के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ बैनर और रंगीन गुब्बारे बनाने का। आप बच्चे को खास महसूस कराने के लिए उसकी पुरानी तस्वीरों को भी घर में सजा सकते हैं। इसी के साथ आप उन पर बच्चे के लिए संदेश भी जरूर लिखें।
साबुन के बुलबुले बनाएं:
अगर आपके पास गुब्बारे नहीं हैं, तब भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर पर ही साबुन के पानी से बुलबुल बना सकते हैं। हम सभी ने अपने बचपन में ऐसा जरूर किया है, तो अब आपको यहां यह सीखाने की जरूरत बिल्कुल नहीं होगी कि आखिर साबुन के बुलबुले बनाए कैसे जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बुलबुले कुछ अधिक समय के लिए बने रहें, तो आप बर्तन धोने के लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खाने-पीने की चीजें घर पर ही बनाएं:
वैसे तो रेस्टोरेंट्स और बेकरी की दुकानों को खोलने की इजाजत मिल चुकी है। बावजूद उसके अगर आपके शहर में बाहर से केक या अन्य खाने की सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकती तो आप अपने घर पर ही स्वादिष्ट रेसिपीज बनाएं। इसके लिए आप अपने बच्चे की पसंद का खास ख्याल रखें। मेरे भतीजे को मैगी बहुत पसंद है तो उसकी इस पसंद ने हमारी मुश्किल काफी आसान कर दी। उसके लिए हमने खास मैगी पार्टी का आयोजन किया था। अब आपके पास मौका है बेस्ट होम कुक का तमगा जीतने का। कम साधनों के साथ आप कैसे अपने बच्चे की पार्टी को खास बना सकते हैं, यह आपको ही सोचना होगा। केक कटिंग की जगह आप सभी को आईसक्रीम या फिर कोई ड्राई केक को एन्जॉय करने के लिए भी कह सकते हैं।
म्यूजिक का लें पूरा मजा:
बर्थडे पार्टी हो और उसमें संगीत न हो, ऐसे कैसे हो सकता है। आप भी अपने घर में बच्चों की पसंद के गानों को प्लेलिस्ट के जरिये स्पीकर पर चला दें। बच्चों के साथ-साथ आप भी म्यूजिक का पूरा मजा जरूर लें। बच्चे को कभी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि यह पार्टी सिर्फ उसकी नाराजगी को दूर करने के लिए ही आयोजित की जा रही है।
गिफ्ट का करें इंतजाम:
बच्चे का जन्मदिन है तो जरूरी है कि उसे गिफ्ट भी मिलना ही चाहिए। इसे आप बच्चे से छुपाकर भी प्लान कर सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इसकी तैयारी वैसे तो आपने पहले ही कर ली होगी। अगर अभी तक आपने इसकी कोई प्लानिंग नहीं की तो अब कर लीजिए। आप चाहें तो अभी ऑनलाइन इसे बुक करें और बच्चे को अभी चॉकलेट्स या उसकी पसंद की कोई स्टेशनरी की चीज गिफ्ट कर दें। आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए एक सामान्य से तोहफे को भी बच्चे के लिए खास बना सकते हैं। इसे आप खास अंदाज में पैक करना न भूलें। आप छोटी-छोटी कई चीजों को भी एक-साथ अनोखे तरीके से बच्चे को गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे कि आप बच्चे के लिए गिफ्ट्स को ट्रेजर हंट जैसे खेल में तब्दील कर दें और छोटे-छोटे संकेतों के माध्यम से उसे उसके गिफ्ट्स तक पहुंचाएं। यहां खेल का खेल और गिफ्ट देने की परंपरा भी कायम रहेगी।
गेम्स को करें एन्जॉय:
इस समय आप अपनी पार्टी में नई जान डाल सकते हैं बच्चों को वीडियो कॉलिंग के जरिये गेम्स के जरिये। आपने कई इवेंट्स या पार्टीज में गेम्स खेले होंगे, बस आज आपको भी यही करना है। आप आज बच्चों के लिए होस्ट बन जाएं और उन्हें उनके घर पर ही कुछ खास सामान ढूंढ़ कर लाने के निर्देश दें। जैसे कि आप कह सकते हैं, ‘देखते हैं कौन सबसे पहले लाल रंग का रूमाल लाता है’ या ‘किसने पिंक कलर का नेल पेंट लगाया है’। ध्यान रहे यह बच्चों की पार्टी है तो इसमें बच्चों के लिए ही गेम्स होंगे। इसके अलावा आप बच्चों को ‘सिट-स्टैंड’ या फिर ‘स्टैच्यू’ गेम भी खिला सकते हैं। जिसमें आखिर तक रहने वाला बच्चा गेम को जीत जाएगा। इसके अलावा आप सभी ऑनलाइन ‘तंबोला’ जैसी गेम्स भी खेल सकते हैं।
ग्रीटिंग कार्ड बनाएं:
एक लंबा अरसा हो गया, ग्रीटिंग कार्ड का आदान-प्रदान किए हुए। लेकिन अब आपके पास इसके लिए वक्त भी है और मौका भी। तो क्यों न बच्चे के लिए गिफ्ट के साथ-साथ एक प्यारा सा बर्थडे ग्रीटिंग कार्ड बनाया जाए। आप इसे घर पर मौजूद चीजों के साथ सजा भी सकते हैं। इसमें आप बच्चे की कुछ पुरानी तस्वीरें भी लगा सकते हैं। आपका प्यार और अपनापन दिखाने के लिए यह बेहतरीन समय है।
उम्मीद है आपको भी घर पर रहते हुए बर्थडे पार्टी कैसे मनाएं, इस बारे में हमारे आइडियाज पसंद आए होंगे। अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।