टीनएजर बच्चे अपने फ्री टाइम में क्या करना पसंद करते हैं- How Teenagers Spend Their Free Time in Hindi

By Ruchi Gupta|4 - 5 mins read| August 22, 2020

सभी के लिए फ्री टाइम होना बेहद जरूरी है। ऐसे में ये बच्चे अपने फ्री टाइम में क्या करना पसंद करते हैं, माता-पिता के लिए यह जानना भी उतना ही जरूरी है, जितना यह कि बच्चे बाकी समय क्या कर रहे होते हैं। आइए डालते हैं एक नजर टीनएजर बच्चों के फ्री-टाइम के लिए उनकी पसंद पर।

सभी बच्चे अलग होते हैं, ठीक वैसे ही सभी बच्चों की पसंद भी अलग होती है। कुछ बच्चे सभी के साथ बैठकर अपना खाली समय बितना चाहते हैं तो कुछ सिर्फ अकेले में भी बैठना पसंद करते हैं। कुछ बच्चों को खाली समय में दोस्तों के साथ बातचीत करना पसंद होता है तो कुछ शॉपिंग को अपना समय बिताने का जरिया बनाते हैं। आमतौर पर इस उम्र के बच्चे फिल्में देखना, किताबें पढ़ना, संगीत सुनना या फिर सोशल मीडिया साइट्स पर समय बिताना काफी पसंद करते हैं।

टीनएजर्स को खाली समय में क्या करना है पसंद

1. खाली समय में माता-पिता के साथ

अगर आप चाहते हैं कि आपके और बच्चे के बीच में समझ और अधिक विकसित हो तो आपको बच्चे और अपने खाली समय में एक-दूसरे से बातचीत करनी चाहिए। आमतौर इस उम्र के बच्चे बातचीत से घबराते हैं, खासतौर पर बड़ों से बातचीत करनी हो तो ऐसे में आप बच्चे के साथ किसी न किसी गतिविधि जैसे कि कुकिंग, परिवार की पुरानी तस्वीरों या फिर किसी खेल के जरिये बातचीत कर सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि आप आज खाली बैठे हैं तो एकदम से कुकिंग करने लगे या कोई खेल खेलने लगे। इसके लिए बेहतर रहता है कि आप बच्चे और अपने खाली समय का तालमेल बिठाएं और पहले से ही बच्चे के साथ किसी गतिविधि की तैयारी कर लें। बच्चों के साथ अधिक समय बिताने से बच्चों की दिलचस्पी, उनकी पसंद-नापसंद के बारे में हमें पता चलता है। साथ ही उनके खाली समय में हम उन्हें कई जरूरी बातें जैसे कि पहला क्रश या किसी रिलेश्नशिप में कहां तक वे आगे बढ़ सकते हैं, उन्हें पढ़ाई पर कैसे ध्यान देना चाहिए आदि विषयों के बारे में भी बता सकते हैं।

2. खाली समय में भाई-बहन के साथ

आमतौर पर जहां घर में दो या उससे अधिक बच्चे होते हैं तो वे अपना खाली समय आपस में ही बिताना पसंद करते हैं। वैसे तो भाई-बहनों की आपस में बनती नहीं है, लेकिन कम समय के लिए मिलने वाले खाली समय या फ्री टाइम में वे अपने छोटे भाई-बहनों की उनकी पढ़ाई या उनके किसी दूसरे प्रोजेक्ट में मदद करने से भी पीछे नहीं हटते।

अगर आपके बच्चों को कुछ दिनों की छुट्टियां मिल रही हों तो आप बच्चों के साथ एक छोटा सा घूमने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं, जिसमें माता-पिता के अलावा बच्चों को भी एक-दूसरे का समय मिलेगा और वे एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

3. दोस्तों के साथ खाली समय

शायद यह वाला विकल्प ज्यादातर बच्चे चुनना चाहेंगे, खासकर जो टीन एज में हैं। आमतौर पर दोस्तों की पसंद, उनके बातचीत के विषय एक जैसे होते हैं, जिस कारण बच्चे एक-दूसरे के साथ काफी सहज महसूस करते हैं। और स्कूल व पढ़ाई की आपाधापी के बाद जब भी उन्हें खाली समय मिलता है तो वे अपने दोस्तों के साथ आराम से इस समय को बिना किसी चिंता के बिताना चाहते हैं। दोस्तों के साथ खाली समय बिताने में कोई बुराई नहीं है, बशर्ते आप यह जानते हों कि

  • आपका बच्चा किन दोस्तों के साथ है?
  • वे कहां जा रहे हैं?
  • वे किस समय वापस लौटेंगे?

माता-पिता की अपने बच्चों को लेकर चिंता बेकार नहीं होती। वे हमेशा यही चाहते हैं कि उनका बच्चा सुरक्षित रहे। खासतौर पर जब बात बच्चे के घ से बाहर जाने की हो। क्योंकि माता-पिता यह भी मानकर चलते हैं कि अगर कभी बच्चे को उनकी जरूरत हो तो वे कैसे अपने बच्चे तक सही समय पर पहुंच पाएंगे।

4. अकेले में खाली समय

ज्यादातर जो बच्चे अंतर्मुखी होते हैं, वे ही अकेले में समय बिताना पसंद करते हैं। ये बच्चे ज्यादातर अपने कमरे में संगीत सुनकर, फिल्म देखकर या फिर कोई किताब पढ़कर अपने खाली समय का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे बच्चे माता-पिता से भी अधिक समय के लिए बातचीत नहीं कर पाते और वे अकेले ही रहते हैं।

इसके अलावा टीनएज बच्चे वैसे भी कुछ समय अकेले का चाहते हैं, ताकि वे खुद से भी अपना आंकलन कर पाएं। कुछ बच्चे ऐसे में सोशल मीडिया साइट्स या फिर मौजूदा समय में चल रहे किसी प्रचलित कार्यक्रम को देखना चाहेते हैं। ऐसे में माता-पिता के लिए यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी होता है कि उनके बच्चे जो देखें वह उनकी आयु के मुताबिक सही हो। ऐसे में आप बच्चे के साथ कुछ मोल-भाव कर सकते हैं, जैसे कि वे स्कूल के दौरान टेलीविजन कितना देख सकते हैं, जबकि आप सप्ताहंत में बच्चे को अधिक समय के लिए आप स्क्रीन टाइम की अनुमति दे सकते हो।


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top