घर की चीजें जो नहीं हैं छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित- Household Items that can be Dangerous for Kids in Hindi

By Ruchi Gupta|6 - 7 mins read| August 27, 2020

अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता काफी चिंतित होते हैं। कहीं हमारा बच्चा सीढ़ियों से गिर न जाए, कहीं रसोई में उसे कोई चोट न लग जाए। लेकिन हमारे आस-पास कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें देखकर भी हम उनकी अनदेखी कर देते हैं। हमें लगता है कि इनसे बच्चे को क्या नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं घर पर ही मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो बच्चे की सेहत या सुरक्षा के लिए नहीं हैं ठीक।

मेरे दोस्त की 1-1/2 साल की बेटी है अवनि। बहुत ही शांत और प्यारी बच्ची है। जब मैं उससे मिली उस वक्त वो जमीन पर बैठे हुए पास्ता के बंद डिब्बे के साथ खेल रही थी। प्लास्टिक के डिब्बे में कच्चे पास्ता की आवाज किसी झुनझुने से कम नहीं थी। ऐसे में हम बड़ों की नजर कुछ समय के लिए अवनि से हट गई। लेकिन पांच मिनट बाद ही अवनि ने जोर-जोर से खांसी करना शुरू कर दिया। अवनि के मम्मी-पापा दोनों अपनी बेटी की ओर भागे। बच्ची की हालत देख सभी की जैसे जान ही निकल गई। पास्ता का डिब्बा खुला हुआ था। इसीलिए समझते हुए देर नहीं लगी की अवनि ने पास्ता को अपने गले में फंसा लिया है।

ऐसा नहीं है कि अवनि के माता-पिता लापरवाह हैं, पर कई बार बेहद सजग होने के बावजूद माता-पिता कुछ चीजों की अनदेखी कर जाते हैं, जिनसे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है। यहां हम कुछ ऐसी ही चीजों का जिक्र करेंगे, जिनसे बच्चे अक्सर खेलना चाहते हैं, लेकिन वे उनके लिए नुकसानदेह हो सकती है।

इन चीजों से छोटे बच्चों को खतराः

1. चाबियां

छोटी सी चमकदार चाबियों की आवाज बच्चों को बहुत पसंद आती है। कम उम्र के बच्चे अक्सर खेलने के लिए चाबियों को उठा ही लेते हैं। छोटे होने के कारण वे इन्हें अपने किसी खिलौने या दूसरी जगह पर भी रख देते हैं।

आप क्या करें

वैसे तो चाबियों से सीधे-सीधे बच्चे को नुकसान होने की आशंका कम है। पर चाबियां किसी न किसी धातु जैसे लोहे, तांबे या निकल की बनी होती है। ऐसे में मुंह में डालने पर बच्चे की सेहत पर इन धातुओं का बुरा असर हो सकता है। इसके अलावा चाबियां एक ऐसी चीज हैं, जिन पर किटाणु सबसे ज्यादा होते हैं। क्योंकि इन्हें अलग-अलग लोग हाथ लगाते हैं और आमतौर पर चाबियों की सफाई पर भी खास ध्यान नहीं रखा जाता। ऐसे में जब बच्चा इन चाबियों को मुंह में डालता है तब कई किटाणु उसके शरीर में भी प्रवेश कर जाते हैं। इसीलिए जरूरी है कि बच्चों को खेलने के लिए चाबियां न दी जाएं।

2. रिमोट कंट्रोल

छोटे-छोटे रंग-बिरंगे बटनों वाला रिमोट कंट्रोल किसे पसंद नहीं ह। साथ ही इसके बटनों को दबाने से तुरंत टेलीविजन में तस्वीरें बदल जाती हैं। छोटे बच्चों के लिए रिमोट कंट्रोल एक अच्छा खिलौना है।

आप क्या करें

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिमोट कंट्रोल में कई छोटे-छोटे पुर्जे होते हैं, जो बच्चे के गले में कभी भी फंस सकते हैं? इसके अलावा बच्चों को चीजों की पूरी तफतीश करना भी बेहद पसंद है। वे आराम से रिमोट कंट्रोल को कभी बेड से फेंकते हैं तो कभी टेबल से। ऐसे में रिमोट कंट्रोल की बैटरी कभी भी बाहर आ सकती है जो बच्चों के बेहद असुरक्षित है। इसीलिए रिमोट कंट्रोल को उनकी पहुंच से दूर रखना चाहिए।

3. बब्बल रैप

कई बार कई चीजें घर में बब्बल रैप में पैक होकर आती हैं। इन रैप्स को अक्सर लोग फेंकते नहीं हैं, क्योंकि इनसे खेलना बच्चों तो बच्चों बड़ों को भी बहुत पसंद है।

आप क्या करें

माता-पिता जिन चीजों को फेंकने के लायक समझते हैं, बच्चे उनसे ही खेलना चाहते हैं। बब्बल रैप से खेलने में जितना मजा आता है, उतना ही ज्यादा यह बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है, अगर उन पर पूरी तरह से नजर न बनाई जाए। छोटे बच्चों के दांत होते हैं और वे हर चीज को मुंह में डालकर जांचते हैं। इससे हो सकता है कि रैपिंग पेपर का छोटा-सा टुकड़ा उनके गले में फंस जाए। इसके अलावा कई बार बच्चे बड़े से रैप में खुद को फंसा भी सकते हैं, जिसकी वजह से हो सकता है कि वे ठीक से सांस भी न ले पाएं। बब्बल रैप अगर बच्चों को खेलने के लिए दें तो पूरे वक्त उनके साथ रहें और उन पर नजर बनाए रखें।

4. पालतू जानवरों के बर्तन

घुटनों के बल चलते हुए अक्सर छोटे बच्चे अपने प्यारे कुत्ते या बिल्ली के बर्तन में रखा भोजन ही अपने मुंह में डालने लगते हैं। कई बार तो वे उनके बर्तन से ही पानी पीने का भी प्रयास करते हैं।

आप क्या करें

पालतू जानवर वाकई परिवार के एक सदस्य की तरह होता है। लेकिन उनमें कई प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं, जो उनके मुंह के रास्ते उनके भोजन और उसके बर्तन में चले जाते हैं। इसीलिए पालतू जानवर के बर्तन से बच्चे को न खेलने दें। अगर आप इस बर्तन को बच्चे से दूर नहीं कर पा रहे हों तो यही सही समय है उन्हें सही और गलत चीजों के बारे में सीखाने का। आप उनसे कहें कि ऐसे बर्तन को उन्हीं नहीं छूना चाहिए।

5. स्टोरेज कंटेनर

सभी चाहते हैं कि उनकी रसोई में दालें, बिस्कुट-नमकीन आदि ऐसे प्लास्टि के डिब्बों में सजाया जाए, जिन्हें आसानी से कोई भी देख सके। यही डिब्बे बच्चों के भी आकर्षण का केंद्र बनते हैं।

आप क्या करें

हम यह मानकर चलते हैं कि ये सभी कंटेनर या डिब्बे बहुत अच्छे से बंद हैं और बच्चे इन्हें खोल नहीं सकते। आप को यह मानकर चलना होगा कि यह डिब्बा खुल सकता है। यहां तक हो सकता है कि आपके एयरटाइट डिब्बे को आपका बच्चा खोल ले और फिर उसमें से गिरने वाली चीजों को वह अपने मुंह में डाल ले। इसीलिए आपका बच्चा जब भी ऐसे किसी डिब्बे से खेले तो आप उसके साथ रहें और पूरी निगरानी बनाए रखें।

6. कूड़ेदान

रसोईघर या घर के किसी भी अन्य हिस्से में रखा गया कूड़ेदान बच्चों के लिए खिलौनों के डिब्बे के समान है, जिसमें से झांकती बोतलें या खाने की वस्तुओं के खाली पैकेट बच्चे को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

आप क्या करें

हो सकता है कि आपने कूड़ेदान में कोई भी नुकीली या ऐसी कोई चीज नहीं डाली हो, जिससे बच्चे का गला घुट सके। बावजूद उसके कूड़ेदान बच्चों के खेलने के लिहाज से बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं है। उसकी एक वजह यह है कि कूड़ेदान में गई कोई भी चीज बैक्टीरिया या अन्य किटाणुओं की सबसे पसंदीदा जगह होती है। ऐसे में आपके बच्चे की सेहत को किटाणुओं का डर तो सदा ही बना रहेगा। कूड़ेदान को बच्चों से दूर रखें और कूड़ेदान में डालने से पहले खाली हुई बोतलों और डिब्बों को अच्छे से धोकर बच्चे को खेलने के लिए दे।

7. रसोई में बर्तन

बच्चे के पास कितने भी खिलौने क्यों न हों, लेकिन खाली कटोरी और चम्मच हमेशा उन्हें पसंद आते हैं।

आप क्या करें

आपका बच्चा लकड़ी के चम्मच, प्लास्टिक के बीपीए फ्री कटोरियों आदि के साथ खेल सकता है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि उसे रसोई में दिखाई देने वाली हर चीज के साथ खेलने की अनुमति मिल जाए। बच्चे जमीन और गैस के चुल्हे पर रखे गए बर्तनों के बीच अंतर नहीं समझ सकते। हो सकता है कभी खेल-खेल में ही बच्चा गर्म बर्तन को हाथ लगा दे। इसके लिए आप चाहें तो बच्चे को प्यार से समझाएं कि वह बर्तनों से खेल सकता है, लेकिन रसोई के बाहर।

8. बेबी लोशन या पाउडर के डिब्बे

बेबी लोशन या पाउडर के डिब्बे, बच्चों को इन्हें पिचकाने और उनमें उंगलियां डालकर पेंटिंग करने में बहुत मजा आता है।

आप क्या करें

आमतौर पर बच्चों से जुड़ी सभी ऐसी चीजें जैसे लोशन या पाउडर वैसे तो बच्चों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सकते। बावजूद इसके आप बच्चे को इन डिब्बों या बोतलों से खेलने नहीं दे सकते। क्योंकि इनके छोटे-छोटे ढक्कनों को वे कभी भी मुंह में डाल सकते हैं। साथ ही इनसे मिलते जुलते डिब्बों या बोतलों में वे अंतर नहीं कर सकते, लेकिन वे उनके लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। बच्चों को कहां पता कि किस डिब्बे या बोतल में क्या है। हो सकता है कि वे किसी दिन दवाइयों की बोतल को खोलकर खुद को नुकसान पहुंचा लें। इसीलिए आप इन चीजों को बच्चों से बिल्कुल दूर रखें। 


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top