लोरी लोरी लोरी – Chandaniya Lori Lyrics in Hindi
लोरी लोरी लोरी … चंदनिया छुप जाना रे छन भर को लुक जाना रे निंदिया आँखों में आए बिटिया मेरी मेरी सो जाए हुम्म… हुम्म… हुम्म…
निंदिया आँखों में आए बिटिया मेरी मेरी सो जाए लेके गोद में सुलाओ मैं लोरी लोरी हो मैं लोरी लोरी
लोरी लोरी लोरी
गर्धनियां छुन छुन बाजे पलकन में सपना साजे धीमे-धीमे होले-होले पवन बसंती डोले हुम्म… हुम्म… हुम्म…
धीमे-धीमे होले-होले पवन बसंती डोले लेके गोद में सुलाओ गाँव रात भर सुनाओ मैं लोरी लोरी ओ हो मैं लोरी लोरी
मेरी मुनिया रानी बने महलों का राजा मिले दर्द खुशियों के मेले दर्द कभी ना झेले हो दर्द खुशियों के मेले दर्द कभी ना झेले लेके गोद में सुलाओ गाओ रात भर सुनाओ मैं लोरी लोरी
हम्म…हुम्म… मैं लोरी लोरी लोरी लोरी लोरी लोरी लोरी लोरी…
सुन सुन नन्हे लोरी की धुन – Sun Sun Nanhe Lori
सुन सुन नन्हे लोरी की धुन लिरिक्स हिंदी
तारी रारी रारी रा रमतारी रारी रा रमतारी रारी रारी रा रमतारी रारी रा रमसुन सुन नन्हे लोरी की धुनहो जा मीठे सपनों में गुमसुन सुन नन्हे लोरी की धुनहो जा मीठे सपनों में गुमतू मेरा सूरज हैतू मेरा चंदा हैतू मेरी आँखों का तारा है सुनसुन सुन नन्हे लोरी की धुनहो जा मीठे सपनों में गुममेरे लाडले तुझको ओढाऊँ आँचलआ थपकियों से सुलाऊँ तुझेमैं तारों की नगरी से निंदिया बुलाऊँअंखियों में तेरी छुपाऊँ उससेनिंदिया क्या तेरे लिए तारे लाऊँ मैंमाँ का तू नन्हा दुलारा है सुनसुन सुन नन्हे लोरी की धुनहो जा मीठे सपनों में गुमसुनो ऐ हवाओं ना तुम शोर करनाटूटे ना नन्हे की निंदिया कहींबड़े भाग से है मिली है ऐसी रातेंमैं गाती रहूंगी लोरी यूँहीसोते हुए निंदिया तुझको हसती हैऐसे ही मीठे सपनों को चुनसुन सुन नन्हे लोरी की धुनहो जा मीठे सपनों में गुमतारी रा रम तारी रा रमतारी रा रम रा रमहम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
अँखियों की डिबिया में – Ankhiyon ki dibiya
अँखियों की डिबिया में निंदिया भरी रे
निंदिया में सपने हज़ार
सोजा मुनिया हमार
दूधिया चंदा चमके गगन में
किरनों के रथ पे सवार
अब सो जा मुनिया हमार
चुप हो जा मुनिया हमार
अँखियों की डिबिया में निंदिया भरी रे
निंदिया में सपने हज़ार
अब सो जा मुनिया हमार