बंद नाक खोलने के घरेलू उपाय नुस्खे | Band Naak Kholne Ke Gharelu Nuskhe – Home Remedies for Nasal congestion and Cold in Hindi

By Editorial Team|2 - 3 mins read| April 10, 2024

सर्दियों में अक्सर खांसी जुकाम लग ही जाता है। ऐसे में बंद नाक और खराब गला भी आम बात है। डॉक्टरों के पास बार बार जाने से कतराने वालों के लिए घरेलु नुस्खे बेहद कारगर साबित होते हैं। इन नुस्खों को अगर तरीके से अमल में लाया जाये तो कम समय में भी बंद नाक से छुटकारा पाया जा सकता है।
आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही नुस्खों के बारे में

बंद नाक खोलने के घरेलू नुस्खे उपाय

बंद नाक के 8 घरेलू उपचार, band naak (nasal congestion) kholne ke Gharelu Nuskhe

1. भाप लेना

सर्दी लगने के साथ ही शरीर में कफ इकट्ठा होने लगता है, जिसकी वजह से नाक बंद हो जाती है। इसके इलाज के लिए जरूरी है कि आप दिन में दो बार भाप लें। आप चाहें तो सादे पानी या फिर उसमें पुदीने की पत्तियों की भी भाप ले सकते हैं।

2. तुलसी का सेवन

सर्दी से बचने के लिए तुलसी की पत्तियों का सेवन बेहद लाभकारी होता है। आप तुलसी की पत्तियों को अच्छे से धोकर सीधे ही खा सकते हैं या फिर चाय या काढ़े के रूप में भी सेवन कर सकते हैं।

3. शहद है गुणकारी

शहद बेहद गुणकारी होता है। 2 चम्मच शहद आप गर्म पानी या फिर चाय में डालकर भी ले सकते हैं। इसे आप दिन में दो बार लें। शहद से सिर्फ नाक ही नहीं खराब गला भी ठीक हो जाएगा।

जानिए शहद खाने के फायदे

4. कपूर से होगा चमत्कार:

कपूर हमारे घरों में होने वाली पूजा में ही इस्तेमाल नहीं होता, यह हमारी सेहत में भी सहायक साबित होता है। आप सर्दियों के मौसम में नारियल के तेल में मिलाकर भी इसे सूंघ सकते हैं। इससे आपकी बंद नाक भी खुलने लगेगी।

5. लहसुन का करें इस्तेमाल:

सर्दियों में सब्जियों का सूप सभी के लिए स्वास्थ्यवर्धक रहता है। इसमें 5-6 लहसुन की कलियां डालें। लहसुन वायरल फ्लू में भी आपको राहत पहुंचाता है। छोटे बच्चें जिन्हें हम कुछ भी खाने-पीने को नहीं दे सकते, उनके कपड़ों में आप लहसुन की दो से तीन कलियों को डाल दें। इसकी गंध से भी बच्चों को बंद नाक में राहत मिलती है।

6. तेल का नहीं कोई मेल

घरेलू नुस्खों में, तेल का इस्तेमाल काफी प्रचलित है। बंद नाक के लिए भी नारियल या सरसों के तेल को गुनगुना कर उसकी कुछ बूंदें डालें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

7. काली मिर्च और मिश्री है कमाल

सौ ग्राम बादाम, 20 ग्राम काली मिर्च और उसमें 50 ग्राम खंड या पीसी हुई मिश्री मिला लें। इसे पीस लें। रात को सोने से पहले एक चम्मच लें।

8. आसन भी हैं समाधान

कपाल भाती और अलोम-विलोम जैसे आसान भी इसमें करगार साबित होते हैं। इससे बंद नाक खुल जाती है और सांस लेने में भी कोई मुश्किल नहीं होती।


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top