ऑडियोबुक्स के लिए 7 बेहतरीन ऐप्स -Best Audiobook Apps in 2020 in Hindi

By Editorial Team|3 - 4 mins read| January 16, 2025

अपने व्यस्त दिन के बीच हम अपने बच्चों को अपना पूरा समय नहीं दे पाते। ऐसे में कई बार जब बच्चे कोई कहानी सुनाने को कहते हैं, तो लगता है जैसे काश! कोई हमारे लिए यह काम भी कर देता। आज टेक्नोलॉजी के युग में कुछ भी मुश्किल नहीं है, बल्कि आप अपने पसंदीदा लेखक की कहानियां भी अपने बच्चे को सुना सकते हैं। इसके लिए मौजूद है, बेहतरीन ऑडियोबुक्स की ऐप्स।

कहानियां, जिन्हें एक कहता है और बाकी सुनते हैं। बिल्कुल, कहानियों की अवधारणा ही कहने-सुनने से बनी है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को रोज कोई नई कहानी नहीं सुना सकते तो आप भी कहानियों के लिए मौजूद ऑडियोबुक्स ऐप्स का फायदा उठा सकते हैं, जिन्हें आप एंड्रॉइड और ऐप्पल के फोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां बच्चों के लिए खास पुरानी और नई कहानियां, ऑडियोबुक्स के रूप में उपलब्ध हैं।

7 ऐप्स जहां बच्चे सुन सकते हैं, उनकी पसंदीदा कहानियां

1. एमेजॉन किंडल (Amazon Kindle)

किंडल के बारे में काफी लोग जानते हैं, जहां पहले हम अपनी पसंद की कोई भी किताब डिजिटल फॉर्मेट में पढ़ सकते थे। यहां किताब पढ़ने के लिए आपको कुछ राशि चुकानी पढ़ती है। अब यहीं आपको बड़ों के साथ-साथ बच्चों के यहां बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं। यहां बच्चे कहानियों को पढ़ और सुन सकते हैं। यहां पौराणिक, नैतिक मूल्यों, काल्पनिक जैसी ढेरों कहानियां बच्चों के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें वे सफर के दौरान या रात को सोने से पहले आराम से सुन सकते हैं।

2. वूट किड्स (Voot Kids)

यहां बच्चों के लिए कई कहानियों के संग्रह उपलब्ध हैं, जिन्हें बॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेट के खिलाडि़यों जैसे कि सोहा अली खान, विद्या बालन, राहुल द्रविड ने अपनी आवाज से इन कहानियों को सजाया है। यहां बच्चों को कई पुरानी कहानियां जैसे कि मोटू-पतलू और शिवा भी सुनने को मिल जाएंगी।

3. स्टोरीटेल (Storytel)

यह ऑडियोबुक्स के लिए खास बनाई गई ऐप है, जहां नामी-गिरामी लेखकों की किताबें ऑडियोबुक्स के रूप उपलब्ध हैं। यहां हिंदी, अंग्रेजी के अलावा दक्षिण भारत की भाषाओं जैसे कि तमिल, मलयालम के अलावा बांग्ला में भी किताबें उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए यहां अन्य किताबों के साथ-साथ चंपक जैसी बाल-पत्रिका की कहानियां भी उपलब्ध हैं, जिन्हें भी वे यहां पढ़ सकते हैं। यहां आप कहानियों के लिए नहीं, बल्कि ऐप की मासिक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

4. एमेजॉन ऑडिबल (Amazon Audible)

बच्चों की अलग-अगल कहानियों और अलग-अलग लेखकों के कहानी संग्रह के लिए आप ऑडिबल ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहा आपको बच्चों की प्रचलित कहानी, The Frog Prince, The Three Bears के अलावा बच्चों के लिए प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड के कहानी संग्रह भी सुनने को मिल जाएंगे। यहां कहानियों के अलावा टॉक शोज और लाइफ लेसेंस भी हैं। यहां कहानियों को सुनने के लिए आपको अपने फोन में एमेजॉन ऑडिबल ऐप को डाउनलोड करना है। आपको कुछ दिनों के लिए यहां निशुल्क सदस्यता मिलती है। जिसके बाद आपको हर महीने के लिए एक राशि चुकानी पड़ेगी।

5. स्पॉटीफाई किड्स (Spotify Kids)

स्पॉटीफाई एक प्रसिद्ध म्यूजिक ऐप है, जहां आपके बच्चे ऑडियोबुक्स के साथ-साथ चुटकुले, पहेलियां आदि भी सुन सकते है। इसके लिए आपको ऐप को डाउनलोड कर उसके लिए फैमिली सब्सक्रिप्शन लेनी होगी। जिसके बाद आपका बच्चा अपनी पसंद से कहानियां आदि सुन सकता है।

6. गूगल प्ले बुक्स (Google Play Books)

यहां आपके और आपके बच्चे के लिए बहुत सारी ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स भी उपलब्ध है। यहां बच्चों के लिए शैक्षिक किताबें भी ऑडियो फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। इन्हें बच्चे किसी भी समय आसानी से सुन सकते हैं। गूगल प्ले बुक्स का फायदा यह है कि आप इसे अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन या फिर टेबलेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको कई निशुल्क ई-बुक्स के साथ-साथ 99 रुपये से कम राशि में कई ऑडियोबुक्स की सब्सक्रिप्शन मिल सकती है।

7. स्टोरीवॉकर (Storywalker)

यह भी एक भारतीय ऑडियोबुक्स के लिए ऐप है, जहां बच्चे लेखकों की ऑरिजनल कहानियों को सुन सकते हैं, जिनसे बच्चों को कुछ न कुछ सीखने को भी मिलता है।

ये ऑडियोबुक ऐप्स बेहद छोटे बच्चे जो खुद से अच्छे से कहानियों को नहीं पढ़ सकते हैं, उनके लिए बहुत बढि़या हैं, क्योंकि वे बिना अपने माता-पिता की मदद के पसंदीदा कहानियों और लेखकों को पढ़ सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे रोचक और शिक्षाप्रद कहानियों को सुनें तो आप भी इनमें से किसी भी ऑडियोबुक ऐप को जरूर डाउनलोड करें।


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top