बच्चे को प्रोत्साहित करने के 25 रचनात्मक तरीके – 25 Best Reward Ideas to Motivate Kids in Hindi

By Ruchi Gupta|6 - 7 mins read| April 10, 2024

बच्चे जब भी अच्छा काम करने का प्रयास करें तो उन्हें प्रोत्साहित जरूर करना चाहिए। इससे बच्चे अगली बार काम को और अच्छे से करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। हर घर के अपने कुछ तौर-तरीके होते हैं। जहां पहले के दशक तक यह माना जाता था कि बच्चे के लिए अच्छे अंक लाना उसकी जिम्मेदारी है या घर को साफ रखना उसका काम है। वहीं अब माता-पिता अपने बच्चों को हर छोटे-बड़े काम के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। आप भी अपने बच्चे को किस प्रकार से रचनात्मक तरीके से प्रोत्साहित कर सकते हैं आइए जानते हैं, The ParentZ के साथ।

छोटे बच्चे जब खुद से कोई बर्तन भी उठाकर माता-पिता तक लाते हैं तो वह भी उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में माता-पिता बच्चे को गोद में उठाकर या फिर तालियां बजाकर उसे प्रोत्साहित करते हैं। बच्चे को भी बहुत अच्छा लगता है, जब उसके माता-पिता उसके लिए तालियां बजाते हैं। लेकिन हर बार तालियों से ही बच्चों को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता।

कई बार बच्चों को उनके काम के लिए पुरस्कार के रूप में भी आप प्रोत्साहित कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि ये पुरस्कार कोई कीमती वस्तु या उपहार हो। आप बच्चों को पुरस्कार के लिए रूप में अपना समय या फिर उनकी पसंद की कोई गतिविधि भी करवा सकते हैं।

रचनात्मकता के साथ बच्चे को कैसे करें प्रोत्साहित

आइए जानते हैं बच्चों के लिए आपके प्यार भरे प्रोत्साहन में क्या-क्या हो सकता है शामिल।

1. एक लंबी या दो कहानियां सुनाएं

छोटे बच्चे जब कभी अच्छा काम करें तो आप उन्हें रात को सोते वक्त सामान्य समय से अधिक या फिर दो कहानियां भी सुना सकते हैं।

2. बच्चे के साथ बाहर समय बिताएं

बच्चों को माता-पिता के साथ बातचीत करना बेहद पसंद आता है। ऐसे में जब कभी बच्चा कोई अच्छा काम करे तो आप उसे खाली समय में कुछ देर के लिए बाहर ले जाएं और वहां बातचीत करें।

3. परिवार के सभी सदस्य कोई खेल खेलें

बच्चे को पुरस्कार देने के लिए आप सभी परिवार के सदस्य उसकी खुशी में एक साथ जमा हों और बच्चे की पसंद का कोई भी खेल खेलें।

4. डांस पार्टी रखें

बच्चों के स्कूल में अच्छे अंक आने पर आप घर पर ही एक डांस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

5. पज्जल डेट

बच्चों को पुरस्कृत करने का सबसे बढि़या तरीका है उनके साथ समय बिताना। ऐसे में आप बच्चे के साथ बैठकर एक पज्जल को बनाएं और बाद में उसे फ्रेम भी करवाएं।

6. बच्चे के साथ रंग भरें

बच्चे जब भी अच्छे प्रयास करें तो आप उनके साथ छुट्टी वाले दिन या फिर खाली समय में किसी भी एक्टिविटी शीट में रंग भरें।

7. बच्चे के पसंदीदा खिलौने से खेलें

ज्यादातर बच्चों के लिए पुरस्कार उनका खाली समय होता है। ऐसे में आप बच्चे के साथ उसके पंसदीदा खिलौने से खेलें।

8. फैमिली मूवी

अगर आप अपने बच्चे को उसके अच्छे काम के लिए पुरस्कार देना चाहते हैं तो घर पर ही एक फैमिली मूवी शो का आयोजन करें।

9. आर्ट एंड क्राफ्ट करें

बच्चे के साथ उसका क्राफ्ट बॉक्स निकाल लें और घर की किसी पुरानी वस्तु को नया रंग-रूप दें।

10. कुकिंग करें

अगर आपका बच्चा थोड़ा बड़ा है जैसे कि 5 या 6 साल तो आप उसके साथ मिलकर कुकिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आप बच्चे की पसंद का केक या कुकीज भी बना सकते हैं।

11. साइकिल चलाने जाएं

प्रीटीन बच्चों के लिए खेल से जुड़ी गतिविधियां भी किसी पुरस्कार से कम नहीं। ऐसे में आप भी रविवार के दिन अपने बच्चे के साथ साइकिल चलाने के लिए जा सकते हैं।

12. पानी से खेलें

पानी से खेलना किसे पसंद नहीं आता। अगर मौसम सर्दियों का न हो तो आप और आपका बच्चा बाथरूम या आंगन में पानी से खेल सकते हैं।

13. विज्ञान के प्रयोग करें

6 साल से अधिक आयु के बच्चों को विज्ञान और उसके प्रयोग बहुत पसंद आते हैं। अगर आपके बच्चे के पास कोई विज्ञान के प्रयोगों की किट है तो ठीक है, नहीं तो आप उसे घर में किए जाने वाले विज्ञान के प्रयोग कर के दिखाएं।

14. ट्रेज़र हंट खेलें

बच्चे के साथ आप छुट्टी वाले दिन ट्रेज़र हंट खेल सकते हैं। इसमें एक ट्विस्ट देने के लिए आखिर में कोई उपहार भी रख सकते हैं।

15. नेल आर्ट/ टैटू मेकिंग

जहां लड़कियों को नेल आर्ट बहुत पसंद है, वहीं लड़कों में टैटू मेकिंग का भी अच्छा-खासा चलन है। ऐसे में आप घर पर ही बच्चों के लिए अस्थाई टैटू मेकिंग या नेल आर्ट करने की योजना बना सकते हैं।

16. बच्चों के साथ ताश या अन्य पत्ते खेलना

बच्चों को ताश या अन्य पत्ते खेलने में भी खूब मजा आता है। ऐसे में आप किसी भी दिन कुछ समय निकाल कर बच्चों के साथ ताश के कुछ मनोरंजक खेल खेल सकते हैं।

17. टैंट हाउस

अक्सर स्कूल और अन्य क्लासेज की व्यस्त्ता के बीच हम अपने बच्चों को कोई भी अन्य गतिविधि करने से रोक देते हैं। ऐसे में आप बच्चे को उसके अच्छे अंकों या फिर किसी प्रतियोगिता में उसके अच्छे प्रदर्शन के लिए टैंट हाउस बनाकर न सिर्फ खेलने दें, बल्कि खुद भी इस खेल का हिस्सा बनें।

18. छुपन-छुपाई

आप घर पर ही छुपन-छुपाई भी खेल सकते हैं। कोशिश करें, इस खेल के लिए घर के सभी सदस्य इसमें शामिल हों तो बच्चे को और भी मजा आएगा।

19. एक कार्ड बनाएं

आप चाहें तो बच्चे के लिए घर पर ही एक कार्ड भी बना सकते हैं। जिसमें आप बच्चे के अच्छे प्रदर्शन पर अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करें।

20. बच्चे को उसके दोस्तों के साथ खेलने दें

जहां हम परीक्षाओं के दौरान दोस्तों का आना-जाना बंद कर देते हैं, वहीं आप चाहें तो उसके अच्छे प्रदर्शन पर उसे उसके दोस्तों के साथ खेलने की अनुमति दे सकते हैं। इसके लिए आप घर पर भी बच्चों को बुला कर एक छोटी-सी पार्टी रख सकते हैं।

21. आईसक्रीम पार्टी

बच्चे को प्रोत्साहित करने के लिए आप उसके अच्छे प्रदर्शन या कार्य पर रात को भोजन के बाद उसे आईसक्रीम पार्टी भी दे सकते हैं।

22. अपनी पसंद का खिलौना लेने दें

आमतौर पर माता-पिता बच्चे को उसके अच्छे अंगों या प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए, बच्चे की जरूरत का कोई सामान ला कर देते हैं। पर आप चाहें तो इस बार अपने बच्चे को उसकी पसंद का सामान लेने दें।

23. अतिरिक्त स्क्रीन टाइम दें

जहां हम हमेशा अपने बच्चों को टेलीविजन, मोबाइल और लैपटॉप पर अधिक समय बिताने के लिए डांटते हैं, वहीं इस बार आप अपने बच्चे को अतिरिक्त स्क्रीन टाइम देकर हैरान कर सकते हैं।

24. किसी खास संग्रहालय ले कर जाएं

बड़े बच्चों को और अधिक प्रोत्साहित और पुरस्कृत करने के लिए आप उन्हें विज्ञान या कला से जुड़े किसी संग्रहालय भी ले जा सकते हैं।

25. कोई काम न दें

बच्चों के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होता है, उन्हें एक दिन के लिए कोई काम या आदेश न दिया जाए। आप इसका इस्तेमाल भी अपने बच्चे को प्रोत्साहित करने के लिए कर सकते हैं।

बच्चे को पुरस्कृत या प्रोत्साहित करने पर उसे अगली बार और अच्छा प्रदर्शन करने का मनोबल मिलता है। इसीलिए जरूरी है कि आप हर बार बच्चे के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए उसे अलग-अलग तरह से पुरस्कृत करें। लेकिन ध्यान रहे ये सिर्फ पुरस्कार हैं, न कि रिश्वत ताकि वह हर बार इनके लालच में किसी काम को खत्म करे।


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top