छोटे बच्चे अक्सर करते हैं ये मजेदार चीजें – 17 Weird Things Toddlers do

By Kavya|4 - 5 mins read| January 15, 2025

अगर अभी तक आपके छोटे बच्चे बिल्कुल सीधी तरह से पेश आ रहे हैं तो आप भी तैयार हो जाएं उनकी मजेदार शरारतों के लिए।

उम्मीद है कि अभी तक आपके बच्चे ने चलना और थोड़ा बहुत बोलना शुरू कर दिया होगा, जैसा कि लगभग डेढ़ से दो साल के बच्चे करना शुरू कर देते हैं। इसी के साथ आप भी समझ गए होंगे कि बच्चों को संभालना उनकी परवरिश आसान नहीं होने वाला। आमतौर पर इस उम्र में आप अभी तक बच्चों के नखरों से ही रू-ब-रू हो रहे होंगे, लेकिन इस उम्र का एक और दिलचस्प पहलू है वो है उनकी बेतुकी बातें और अंदाज।

कई बार छोटे बच्चे ऐसी-ऐसी बातें या हरकतें कर देते हैं, जिन पर माता-पिता अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते। वहीं कभी-कभी उनकी चीजें आपको हंसते-हंसते रोने या रोते-रोते हंसने पर भी मजबूर कर देंगी। चलिए ऐसी ही नादान उम्र की कुछ मजेदार बातों पर एक नजर डालते हैं, जो अगर आपके बच्चे ने अभी तक नहीं कीं तो हो सकता है कि आपको बहुत ही जल्द वह भी देखने को मिल जाए। 17 Weird Things Toddlers do

छोटे बच्चों के 17 दिलचस्प अंदाज

  1. फ्रिज खोलकर वहां मौजूद हर फल या सब्जी को चख कर वापिस रख देना। यहां तक कि फ्रिज में रखी कई चटनियों को अपने शरीर पर ऐसे लगा लेना जैसे वे कोई स्पा ले रहे हों।
  2. अगर गलती से आप कुछ सेकेंड के लिए बच्चों को बाथरूम में अकेला छोड़ दें तो हो सकता है कि जब आप वापस में आएं तो वो अपने किसी खिलौने को पॉट में डूबो रहा हो।
  3. किताबों को पढ़ा जाता है, लेकिन बच्चों को यह समझाए कौन। उन्हें तो मजा आता है इनका किला बना कर उस पर चढ़ने में।
  4. जब आपको लगता है कि आपका बच्चा अच्छे से उसकी ड्रॉइंग बुक में रंगों को भर रहा है, उसी वक्त कुछ ऐसा घटित होता है कि पेंटिंग बनाते-बनाते वह उनसे नहा लेना और आप समझ ही नहीं पाते कि वह रंग कहां कर रहा था।
  5. आईना सबको असलियत दिखाता है। लेकिन जब छोटे बच्चे उसके सामने खड़े होते हैं, तो आप सिर्फ उनका दिलचस्प अंदाज देख पाते हैं। ऐसे में कभी-कभी जलन भी होने लगती है कि आखिर कोई खुद को इतना प्यार कैसे कर सकता है।
  6. मॉल में सभी के सामने अपने कपड़े उतारने का कोई तो कारण होगा। पर नहीं, छोटे बच्चों के पास ऐसा करने का कोई कारण नहीं होता। हमें तो लगता है कि वे दूसरों को सिर्फ इतना बताना चाहते हैं कि ‘बॉडी शेमिंग’ जैसा कोई शब्द इस दुनिया में ही नहीं है।
  7. अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो आप इस बात को आसानी से समझ सकते हैं कि बच्चों को अपने उस प्यारे से दोस्त की सवारी करना कितना पसंद है, फिर भले ही वे उससे गिर क्यों न जाएं।
  8. खाते-खाते थकना तो छोटे बच्चों के लिए इतना आम है कि वह इतनी मेहनत करने के साथ-साथ अक्सर सो जाते हैं। ऐसे में माता-पिता की हालत ऐसी होती है कि न तो वे बच्चे को नींद से जगाना चाहते हैं और न ही उन्हें भूखा सोने देते हैं।
  9. सोने से ही जुड़ी उनकी एक और खास बात है कि जिस वक्त आप सोना चाहेंगे तो वे आपकी आंखों में उंगलियां डाल कर पूछेंगे कि क्या आप सो रहे हैं।
  10. टॉयलेट के दरवाजे की नीचे से झांकना। शायद ही यह काम किसी एक बच्चे न किया हो। हर बच्चा अपने माता-पिता के पीछे-पीछे घूमता रहता है और अगर उसे पता चल गया कि आप टॉयलेट में हैं तो वह दरवाजे के नीचे आधे सेंटीमीटर की जगह में से भी आपको देखने की पूरी कोशिश करेगा।
  11. मम्मी इतनी सुंदर लग रही हैं तो मैं क्यों पीछे रह जाऊं। ऐसे में मम्मी के कमरे से बाहर जाते ही बच्चों का भी पार्लर खुल जाता है और जितना साजो सामान हो वे सब कुछ खुद पर लगा लेते हैं और बन जाते हैं विश्व सुंदरी।
  12. मॉल में बच्चों के अंदाज ही निराले होते हैं। शॉपिंग कार्ट या ट्रॉली में बैठ कर वे सभी चीजों को अपने दांतों से काट कर उनका स्वाद चखने लगते हैं, फिर चाहे वह साबुन का पैक ही क्यों न हो।
  13. हर पिता अपने बेटे या बेटी को अपने जैसा देखना चाहता है। और पिता की यह ख्वाहिश कम उम्र में ही बच्चे पूरी कर देते हैं, उनकी शर्ट, पैंट और जूते पहन कर।
  14. आप किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं, जहां बच्चे को कोई खास थीम दी गई है। पर बच्चा थीम से हट कर ड्रेस-अप होता है, क्योंकि वह उसका मानना है कि वह सबसे अलग और बेहतर दिखेगा।
  15. बच्चों को छुपना और छुपे हुए को ढूंढ़ना बहुत पसंद आता है। लेकिन मजा तब आता है जब वे खुद को रूमाल या उससे भी छोटे आकार की चीजों के पीछे छुपाते हैं। यहां तक कि वे बार-बार वहीं छुपते हैं, जहां आप पहले छुपे हों।
  16. बच्चों को नहीं पता उन्हें कहां और क्या बोलना है। यही होता है जब बच्चा अक्सर बड़ों की बात को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के बीच दोहराता है। तब आप कुछ भी कर लें, लेकिन बिना हंसे उसकी बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
  17. कभी-कभी हमारे घर में लिटल हेयर ड्रेसर्स भी आ जाते हैं, जो अपने सोते हुए माता-पिता के बालों का हुलिया ऐसे बिगाड़ते हैं, जिसके बारे में उन्होंने अपने सपने में भी सोचा नहीं होता।

ये तो कुछ बच्चों की ऐसी शरारत भरी बातें हैं जो लगभग सभी बच्चे करते हैं। अगर आपके बच्चे भी कुछ इसी तरह की मजेदार बातें करते हैं, तो आप भी हमारे साथ हमारे फोरम फीचर में इन्हें साझा करें।

Baby Names

TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Comments

Conversations (Comments) are opinions of our readers and are subject to our Community Guidelines.


Start the conversation
Send
Be the first one to comment on this story.
Top