10 टिप्स: बच्चों को कैसे बनाएं व्यवस्थित – Tips to Get Your Child Organized

By Kavya|5 - 6 mins read| January 28, 2021

न स्कूल में न ही घर में, आपका बच्चा अक्सर अपनी चीजों को संभाल कर नहीं रख पाता और वक्त आने पर इधर-उधर भागता है। अगर ऐसा है तो हमारे यह 10 टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। 10 Tips to Help Get Your Child Organized

व्यवस्थित होना कुछ लोगों के लिए प्राकृतिक होता है तो कुछ लोगों को यह कौशल भी सीखना पड़ता है। माना जाता है कि सफल होने के लिए सुव्यवस्थित या ऑर्गनाइज होना बहुत जरूरी है। इसीलिए जितना जल्दी आप अपने बच्चे को व्यवस्थित रहने के गुर सिखा देंगे उतना ही आसान उनके लिए आगे का जीवन भी रहेगा।

10 टिप्स जो बनाएंगे बच्चों को ऑर्गनाइज

1. बच्चे को दें चेकलिस्ट

अगर आप अपने छोटे बच्चों को व्यवस्थित रखने का प्रशिक्षण दे रहे हैं तो जरूरी है कि आप उन्हें क्या-क्या काम करने हैं, उनकी सूची बना कर दें। इतने छोटे बच्चे यह याद नहीं रख सकते कि उन्हें क्या-क्या काम करने हैं। इसी लिए बच्चों को कामों या चीजों को याद दिलाने के लिए बेहतर है कि आप उन्हें दिन की शुरुआत में ही एक चेकलिस्ट दे दें ताकि हर काम को पूरा करने के बाद वे उस पर निशान लगा लें।

2. बच्चों को स्कूल बैग लगाना सिखाएं

स्कूल बैग लगाना वैसे तो कोई बहुत बड़ा काम नहीं है, लेकिन इसके साथ बच्चे टाइम टेबल को देखना और जरूरत की कॉपी-किताबों को बैग में रखना सीख जाते हैं। इसके लिए आप बच्चे को रात में ही स्कूल बैग को तैयार करने को कहें। हो सकता है कि शुरू में आपको बच्चे की कुछ मदद करनी पड़े, पर धीरे-धीरे बच्चे को इसकी आदत हो जाएगी और वह अपना स्कूल बैग लगाने में भी वक्त नहीं लगाएगा।

3 बच्चे को सही जगह पर सामान रखने के लिए प्रेरित करें

हम सभी के घर में हर सामान के लिए एक सही जगह होती है। आप अपने छोटे बच्चे को हर सामान की सही जगह बताएं और उसे हर चीज को उसकी सही जगह पर रखने को कहें। जैसे कि जब बच्चा अपने खिलौने से खेल चुका हो तो उसे खिलौनों को उनके बॉक्स, टोकरी या अलमारी में रखने को कहें और जब वह अपना होमवर्क खत्म कर ले तो उसे बताएं कि वह अपनी किताबों को बैग या फिर उनकी सही जगह पर रखे।

सही जगह पर सामान रखने के लिए प्रोत्साहित करने के दो फायदे होते हैं। पहला यह कि घर सुंदर दिखता है और दूसरा यह कि जब दोबारा बच्चे को उसकी चीज चाहिए होती है तो उसे ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि बच्चे को उसकी सही जगह मालूम होगी।

4. बच्चे की दिनचर्या तय करें

किसी भी चीज को ऑर्गनाइज करने के लिए जरूरी है कि आप पहले बच्चे की दिनचर्या को तय करें। बच्चा किस समय उठता है, किस समय तैयार होता है किस स्कूल जाता है आदि। एक बात का ध्यान रखें कि बच्चे को हर काम के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। इससे नए कामों को सीखने के लिए भी उन्हें समय मिल सकेगा। साथ ही उन्हें काम को सही समय पर करने की आदत भी होने लगेगी। ऑर्गनाइज होने का मतलब सिर्फ चीजों को सही जगह पर रखना नहीं, बल्कि कामों को सही तरह से और सही समय पर करना भी है।

5. बच्चे को सही तरह से उसके कागज रखना सिखाएं

अक्सर बच्चे अपनी वर्कशीट्स, कलरिंग शीट्स आदि को अलग-अलग जगह पर रख देते हैं और फिर जब उन्हें इनकी जरूरत होती है तो उन्हें समय पर चीजें नहीं मिल पातीं। इसके लिए आप बच्चे को एक ट्रांसपेरेंट फोल्डर दें और उसे बताएं कि वह अपनी सारी एक्स्ट्रा शीट्स को इसी में रखे। इस तरह से आप बच्चे को सभी जरूरी कागजों को एक जगह संभालने की  ट्रेनिंग अभी से ही दे रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें बाद में भी मिलता रहेगा।

6. सप्ताह में एक बार बच्चे के साथ साफ-सफाई करें

बच्चे को आप पूरा सप्ताह उसके अनुसार अपनी चीजों को संभालने दें और छुट्टी के दिन आप बच्चे के साथ उसकी सभी चीजों को एक बार जायजा लें और जो भी चीज, कागज या खिलौना आपको काम का न लगे तो उसे वहां से हटा दें। इसके साथ ही बच्चे के कपड़ों, बैग और कॉपी-किताबों के लिए भी आप सप्ताह में एक दिन तय करें और उसकी इन चीजों को व्यवस्थित करने में मदद करें।

7. बच्चे को एक दिन पहले ही तैयारी करने को कहें

आप अपने बच्चे को बता सकते हैं कि अगर समय से पहले तैयारी कर ली जाए तो काम को आप ठीक समय तक न सिर्फ पूरा कर सकते हैं, बल्कि परिणामों को और बेहतर भी बनाया जा सकता है। वहीं आखिरी वक्त में किसी भी काम को करने की वजह से काम कभी-कभी पूरा भी नहीं होता और तो और काम की क्वॉलिटी में भी कमी आती है। इसीलिए आप बच्चे को स्कूल की तैयारी एक रात पहले ही करने को कहें और ठीक ऐसा आप बच्चे के एग्जाम्स के दौरान भी करें।

8. बच्चे के सामने कैलेंडर लगाएं

कैलेंडर किसी भी चीज का हो सकता है, फिर चाहे आप बच्चे को उसका स्कूल कैलेंडर दें या फिर उसकी परीक्षाओं की डेटशीट दें। इनके सामने रहने से बच्चे को सही तारीख और दिन की जानकारी रहती है, जिसे उसके अपना पाठ्यक्रम या फिर छुट्टियों का होमवर्क सही समय और दिन तक खत्म करने में मदद मिलती है।

9. बच्चे को उसके काम खुद करने दें

कई बार माता-पिता बच्चों को लेकर काफी उत्साहित हो जाते हैं और बच्चे के सभी काम वे करने लगते हैं। पर इसका प्रभाव यह होगा कि बच्चा अपने काम करने खुद से जानता ही नहीं होगा। बच्चे को नहीं पता होगा कि उसे उसके कपड़े कहां और कैसे रखने हैं। बच्चों को व्यवस्थित बनाने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप उन्हें उनके काम खुद करने दें।

10. बच्चे की मदद करें

जब आप बच्चों को उनके काम स्वतंत्रता से करने की अनुमति दे देंगे तो हो सकता है कि कुछ जगह उन्हें आपकी जरूरत हो। ऐसे में आप उनकी मदद करें। आप बच्चे को यह नहीं कह सकते कि नहीं यह तुम्हारे सीखने का वक्त है और ऐसे में तुम्हें अपने काम खुद करने होंगे। अगर जरूरत पड़े तो आप एक से दो बार अपने बच्चे को वह काम खुद से कर के दिखाएं ताकि वे उन कामों को करने का तरीका सीख सके।


TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top