बच्चों का टीकाकरण चार्ट 2024 – Vaccination Chart 2024 in Hindi

By Suruchi Khandelwal|3 - 4 mins read| April 10, 2024

बच्चों को भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने व उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से उनको जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक कई तरह के टीके लगाये जाते हैं जो उनके लिए अति आवश्यक होते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें बाल टीकाकरण अनुसूची और टीकाकरण चार्ट (Child Immunization Schedule & Vaccination Chart).

माता-पिता के रूप में यह आपका उत्तरदायित्व है कि बच्चे को लगने वाले हर टीके का आपको पता हो, ताकि बाद में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसीलिए आज हम आपके लिए वर्ष 2024 का टीकाकरण चार्ट लेकर आये हैं जिससे आपको इसके बारे में अच्छे से समझने में सहायता मिलेगी।

बच्चों का टीकाकरण चार्ट 2024 (Vaccination Chart 2024)

जन्‍म के समय

बीसीजी (BCG), ओरल पोलियो वैक्‍सीन (OPV 0), हेपेटाइटिस बी (Hep – B1)

छह सप्ताह की आयु में

डीटीपी (DTP 1), इनएक्टिवेटिड पोलियो वैक्‍सीन (IPV 1), हेपेटाइटिस बी बूस्‍टर डोज (Hep B2), हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (Haemophilus influenzae (Hib 1), रोटावायरस 1, न्‍यूमोकॉकल कॉन्‍जुगेट वैक्‍सीन (PCV 1)

दस सप्ताह की आयु में

डीटीपी 2 (DTP 2), पोलियो का टीका (IPV 2), हेपेटाइटिस बी (Hep B3), रोटावायरस 2, न्‍यूमोकॉकल कॉन्‍जुगेट वैक्‍सीन (PCV 2)

चौदह सप्ताह की आयु में

डीटीपी 3 (DTP 3), हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (Hib 3), पोलियो का टीका (IPV 3), हेपेटाइटिस बी (Hep B4), रोटावायरस 3, न्‍यूमोकॉकल कॉन्‍जुगेट वैक्‍सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine (PCV 3))

छह माह की आयु में

टाइफाइड का टीका (Typhoid Conjugate Vaccine (TCV))

नौ माह की आयु में

एमएमआर का टीका (Measles, Mumps and Rubella (MMR 1))

बारह माह की आयु में

हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A (Hep A1), इन्फ्लुएंजा का टीका Influenza (हर वर्ष)

पंद्रह माह की आयु में

एमएम आर का टीका (Measles, Mumps and Rubella (MMR 2), Varicella ), इन्फ्लुएंजा का टीका (Influenza) (हर वर्ष), पीसीवी बूस्टर 1 (PCV booster 1)

सोलह से अट्ठारह माह की आयु में

डीटीपी बी1 (Diphtheria, Pertussis and Tetanus (DTP B1)), पोलियो का टीका (IPV B1), हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A (Hep A2)), हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (Haemophilus Influenza or Hib B1)

चार से छह वर्ष की आयु में

डीटीपी बी2, डीटीपी (Diphtheria, Perussis and Tetanus (DTP B2), Varicella 2, एमएमआर 3 Measles, Mumps and Rubella (MMR 3/MMRV)

नौ से चौदह वर्ष की आयु में

एचपीवी (Human Papilloma Virus (HPV 1 & 2)

पंद्रह से अट्ठारह वर्ष की आयु में

एचपीवी (Human Papilloma Virus (HPV 1,2 & 3)

बच्चों के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम

बच्चों के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम

बच्चे की आयु वैक्सीन या टीके का नाम वैक्सीन की कितनी और कौनसी खुराक
जन्म के समय बी. सी. जी. केवल एक खुराक
ओ. पी. वी. जीरो खुराक
6 सप्ताह (1 ½ महीने पर) ओ. पी. वी. एक खुराक (पहली खुराक)
डी. पी. टी. एक खुराक (पहली खुराक)
10 सप्ताह (2 ½ महीने पर) ओ. पी. वी. एक खुराक (दूसरी खुराक)
डी. पी. टी. एक खुराक (दूसरी खुराक)
14 सप्ताह (3 ½ महीने पर) ओ. पी. वी. एक खुराक (तीसरी खुराक)
डी. पी. टी. एक खुराक (तीसरी खुराक)
9 से 12 माह के बीच मीजल्स वैक्सीन केवल एक खुराक
15 माह एम. एम. आर. वैक्सीन केवल एक खुराक
16 से 24 माह के बीच ओ. पी. वी. एक खुराक (चौथी या बूस्टर खुराक)
डी. पी. टी. एक खुराक (चौथी या बूस्टर खुराक)
5 से 6 वर्ष डी. टी. वैक्सीन एक खुराक केवल
10 वर्ष टी. वैक्सीन एक खुराक केवल
15 वर्ष टी. टी. वैक्सीन एक खुराक केवल

इसी के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता हैं जैसे कि:

  • शिशु के जन्म लेने के 1 माह तक उसे बीसीजी का टीका लगवाना अत्यंत आवश्यक है। यदि किसी कारणवश यह नहीं दिया गया हैं तो जितना जल्दी हो सके इसे लगवा लें ।
  • शिशु को जन्म के 15 दिनों के अंदर-अंदर पोलियो की पहली खुराक दे दी जानी चाहिए।
  • शिशु बहुत नाजुक होते हैं व टीकाकरण के बाद उन्हें बुखार इत्यादि की समस्या हो सकती है। इसलिये इससे घबराएँ नहीं क्योंकि यह बिल्कुल सामान्य है।
  • बुखार आने पर शिशु को ठंडे पानी की पट्टी करें।
  • बीसीजी का टीका लगवाने के बाद बच्चों की त्वचा पर निशान पड़ जाना भी सामान्य है क्योंकि इस आयु तक उनकी त्वचा अत्यधिक कोमल होती है।
  • टीका लगवाने के बाद बच्चे को स्तनपान करवाया जा सकता है। माँ का दूध शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में बहुत सहायता करता है।
  • यदि किसी कारणवश ऊपर दी गयी तालिका में से आपके बच्चे का कोई टीका छूट गया है या आपने अभी तक कोई भी टीका नही लगवाया है तो आपको सभी टीके 1 वर्ष की आयु से पहले तक लगवा लेने चाहिए।
  • इसी के साथ इसके लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करना ना भूलें व उनसे सभी जानकारी अवश्य ले ले।
Baby Names

TheParentZ विशेषज्ञ पेरेंटिंग टिप्स और सलाह प्रदान करता है, साथ ही बच्चों की वृद्धि और विकास को ट्रैक करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है। बच्चों की वृद्धि और विकास ट्रैकर ऐप के बारे में अधिक जानें। यह अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन समुदाय के रूप में काम करता है, जहाँ बच्चे के नाम, स्वास्थ्य, पोषण, गतिविधियाँ, उत्पाद समीक्षाएँ, बाल देखभाल, बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है।

अस्वीकृति (Disclaimer):

इस लेख/ब्लॉग में व्यक्त विचार, दृष्टिकोण और राय केवल लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और यह आवश्यक नहीं कि The ParentZ के विचारों को प्रतिबिंबित करें। किसी भी प्रकार की चूक, त्रुटियाँ या अशुद्धियाँ लेखक की जिम्मेदारी हैं। The ParentZ इनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता है। पेरेंटिंग, स्वास्थ्य या बाल विकास से संबंधित विशिष्ट सलाह के लिए हमेशा एक योग्य पेशेवर (चिकित्सक या डॉक्टर या विशेषज्ञ) से परामर्श लें।

Top