मेरे बेटे का जन्मदिन अगले महीने वाला है। शयद इन हालातों में बाहर जाना मुश्किल हो। आप बताएं मैं क्या करूं?

अपना जवाब लिखें
अपना जवाब लिखें
Ruchi Gupta
answered 13 May 2020

आपके बेटे का जन्म दिन अगले महीने है, तब तक तो स्थिति काफी सामान्य हो सकती है। वैसे तो मौजूदा समय को देखते हुए आप और आपका परिवार जितने कम लोगों के संपर्क में आएगा, उतना ही बेहतर है। अगर आपका बच्चा आपके परिवार में ही जन्मदिन मनाने के लिए राजी हो जाए, तो इससे बेहतर और कुछ नहीं। आप घर पर ही सारी चीजों की तैयारी कर सकते हैं। खाने से लेकर डेकोरेशन तक सभी चीजें आसानी पर घर पर तैयार की जा सकती हैं। अगर आप चाहें तो पास की किसी कन्फैक्शनरी की दुकान से केक और पार्टी का बाकी का सामान जा कर ले आएं। अगर वह सबके साथ अपना जन्मदिन मनाना चाहता है तो आप ऑनलाइन या वीडियो काॅलिंग के जरिये सभी को एक समय में बुलाएं और बच्चे के साथ पार्टी करें। 

अगर अब भी वह नहीं मानता तो आप उसे कह सकते हैं कि जब सब सही हो जाएगा तो आप उसके लिए उसके दोस्तों के साथ एक पार्टी और दे सकते हैं, पर अभी वह मुनासिब नहीं है। 

बस आज के लिए इतना ही

Top