kya mein apney 3 saal ke chhote bachche ke khu se alag sula sakti hun? isse koi bachche ko koi dikkat to nahi hai?

अपना जवाब लिखें
अपना जवाब लिखें
Anu Goel
answered 28 May 2020

अरुणा जी, जैसा कि आप पूछ रही हैं 3 साल के अपने बच्चे को खुद से दूर सुला ठीक है कि नहीं तो यह बिल्कुल ठीक है, क्योंकि अपने बच्चे को खुद से चिपका कर सुलाएंगे तो बच्चा हमारे पर ही निर्भर रहेगा। हम नहीं चाहते कि हमारा बच्चा हम पर निर्भर रहे। अगर हम अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो उसे अलग सुलाना बेहतर है।

आप यह कर सकते हैं कि आपको लगे कि बच्चा अकेले सो रहा है और वह जाग कर नीचे उतर सकता है या गिर सकता है तो आपको बच्चे को बेड के बीच में सुलाना चाहिए और किनारे पर तकिया लगाना चाहिए। इससे बच्चे को आत्म निर्भर बनेगा। आदत बनने पर बच्चे बड़ी उम्र में भी आपसे अलग सोने से मना करते हैं।

बस आज के लिए इतना ही

Top