सबसे पहली बात यह है कि बच्चे बुरे शब्द कहां से सीखते हैं? वे सीखते हैं अपने घर वालों से और हम सबसे बड़े रोल माॅडल होते हैं, हम घर वाले। हमारे घर-परिवार में कई लोग ऐसे होते हैं जो अक्सर इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और हम उन्हें रोक नहीं पाते। अगर आपके घर पर भी ऐसे कोई सदस्य हैं तो उनसे बात करें। अगर इस काम को आप करने में सफल नहीं हो पाते तो आप कम से कम अपने बच्चे को सीखाएं कि यह उसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपका बच्चा बड़ा है तो आप उन्हें इन शब्दों के मतलब बताइए ताकि उसे पता चले कि यह शब्द गलत या गंदा क्यूं हैं। अगर आपको बच्चा छोटा है तो उसे भगवान के नाम से भी डराया जा सकता है।
आप जितना बच्चे को समझाएंगे कि ऐसे शब्दों को नहीं बोलना तो वह रूक जाएगा, लेकिन अगर कभी भी भविष्य में वह दोबारा इन शब्दों का प्रयोग करे तो उन्हें सजा भी देनी चाहिए। सजा से मतलब बच्चे को मारना नहीं है। लेकिन आप उसे ऐसी सजा दे सकती हैं, जैसे कि मैं आपसे 1 घंटा अब बात ही नहीं करूंगी। हम बाहर वालों को तो रोक नहीं सकते, लेकिन अपने बच्चे को तो रोकना जरूरी है।
Upvote0
FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmail
Ruchi Gupta
answered 8 May 2020
छोटे बच्चे बहुत ही जल्दी आस-पास बोली जाने वाली भाषा को पकड़ लेमते हैं और उसका इस्तेमाल करने लगते हैं। अगर आपके घर पर कोई ऐसी भाषा का प्रयोग करता है तो सबसे पहले आपको उस सदस्य को मना करना चाहिए। इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि बच्चा घर में टीवी या मोबाइल फोन में क्या देख रहा है। अगर आपको कोई शक हो ता उसका टीवी या मोबाइल फज्ञेन का प्रयोग भी कम से कम करवाएं।
बुरे शब्दों के कई स्रोत हो सकते हैं। सबसे पहले तो आप स्रोत को खोजें या फिर उसके कारण को।
बच्चों को बहुत अधिक समय के लिए बुरे शब्दों से दूर नहीं रखा जा सकता। अगर आपको लगता है कि बच्चा इन शब्दों का इस्तेमाल करता है तो आप उसे रोकने के तरीकों के बारे में सोचें।